टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये इंडियन क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर लोग बोले- 'सब चोटिल हो जाएंगे सिर्फ शास्त्री बचेगा'
टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये इंडियन क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर लोग बोले- 'सब चोटिल हो जाएंगे सिर्फ शास्त्री बचेगा'
नई दिल्ली (आईएएनएस)। विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल चोट के कारण आस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर राहुल के सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर होने की पुष्टि की। बीसीसीआई बयान के मुताबिक, राहुल स्वदेश लौट आएंगे और बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट का रिहैब करेंगे।
राहुल हालांकि शुरूआत के दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा टेस्ट सिडनी में गुरुवार से खेला जाना है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा कि शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान राहुल को कलाई में चोट लगी थी। राहुल को इस चोट से उबरने और पूरी ताकत हासिल करने में तीन हफ्ते का समय लगेगा और इस कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे।
केएल राहुल के टीम से बाहर होते ही ट्वीटर पर #KLRahul ट्रेड करने लगा और लोगों ने लिखा कि "सब चोटिल हो जाएंगे सिर्फ शास्त्री बचेगा"। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि "इस बार पागलपन कुछ ज्यादा ही हो रहा है"।
#KLRahul is injured like the rest of the players and now he is out of the Border-Gavaskar Trophy .
— गुप्ता जी !! (@Aman0142) January 5, 2021
*Ravi Shastri : pic.twitter.com/sEpqzK02LS
#KLRahul ruled out of the ongoing test series against Australia due to injury . Injury to Indian squad: pic.twitter.com/snA8Edl5NJ
— Gaurav Gupta (@g48660305) January 5, 2021