आस्ट्रेलियन ओपन : जोकोविक आठवीं बार बने चैंपियन, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को फाइनल में हराया

आस्ट्रेलियन ओपन : जोकोविक आठवीं बार बने चैंपियन, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को फाइनल में हराया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-02 13:30 GMT
हाईलाइट
  • वल्र्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविक आठवीं बार बने चैंपियन
  • 6-4
  • 4-6
  • 2-6
  • 6-3
  • 6-4 से मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया
  • आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न, । वल्र्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को यहां आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर लिया।

मौजूदा चैंपियन जोकोविक ने अपना पहला आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे थीम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। दूसरी सीड जोकोविक ने तीन घंटे और 59 मिनट में यह मुकाबला जीता।

करियर का 17वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब
सबसे ज्यादा बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले जोकोविक का यह आठवां आस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 में यह खिताब जीता था। वह 2011 से 2013 तक लगातार तीन बार यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं और ओपन एरा के लिहाज से यह एक रिकार्ड है। 32 साल के जोकोविक के करियर का यह 17वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है।

थीम का तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल
वहीं, थीम का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था और तीनों में उसे अब तक हार का सामना करना पड़ा है। वह इससे पहले 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और दोनों बार उन्हें उपविजेता से संतोष करना पड़ा था।

Full View

Tags:    

Similar News