ICC WC 2019: खेलने वाली टीमों की तस्वीर साफ, अफगानिस्तान बनी 10वीं टीम
ICC WC 2019: खेलने वाली टीमों की तस्वीर साफ, अफगानिस्तान बनी 10वीं टीम
डिजिटल डेस्क, हरारे। आईसीसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की 10 टीमें तय हो गई हैं। अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली दसवीं टीम बनी है। अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर सिक्स के एक करो या मरो के मुकाबले में आयरलैंड की टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। हरारे में खेले गए इस मैच में आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम ने 50वें ओवर की पहली गेंद पर ही विजय हासिल कर ली।
आयरलैंड की टीम की शुरुआत बढ़िया रही। ओपनर विलियम पोर्टरफील्ड और पॉल स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। आयरलैंड की तरफ से स्टर्लिंग ने सबसे अधिक 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नील ओ"ब्रायन ने 36 और केविन ओ"ब्रायन ने 41 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी आयरिश बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अफगानी गेंदबाज दवलत जादरान और स्टार स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। जादरान ने 54 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं राशिद ने महज 40 रन खर्च करते हुए 3 आयरिश बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा।
210 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए अफगानी टीम के ओपनर मोहम्मद शहजाद और गुलबदिन नईब ने जोरदार शुरुआत की। उन्होंने पहले विकेट के लिए 86 रन की मजबूत पार्टनरशिप की। शहजाद 54 रन बनाकर आउट हुए वहीं नईब ने 45 रन बनाए। अफगानी कप्तान असगर स्टैनिकजई ने नाबाद 39 रन की पारी खेली।
अफगानिस्तान टीम की जीत के साथ ही ICC WC 2019 की 10 टीमों के नाम तय हो गए हैं। वेस्ट इंडीज की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है।
विश्व कप 2019 के लिए 10 टीमें-
1. भारत
2. ऑस्ट्रेलिया
3. न्यूजीलैंड
4. इंग्लैंड
5. दक्षिण अफ्रीका
6. पाकिस्तान
7. श्रीलंका
8. बांग्लादेश
9. वेस्ट इंडीज
10. अफगानिस्तान