कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज, सिंधु ने किया इंडिया को लीड

कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज, सिंधु ने किया इंडिया को लीड

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-04 05:19 GMT
हाईलाइट
  • इस समारोह की थीम 'हेलो अर्थ' रखी गई है।
  • ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हो गया है।
  • बुधवार को भारतीय समयानुसार साढे़ तीन बजे ऑस्ट्रेलिया के क्ववींसलैंड में ओपनिंग सेरेमनी हुई।
  • बैटमिंटन स्टार पीवी सिंधु 'परेड ऑफ दे नेशन' में भारतीय दल की ध्वजवाहक के रूप में नजर आईं।

डिजिटल डेस्क, क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हो गया है। बुधवार को भारतीय समयानुसार साढे़ तीन बजे ऑस्ट्रेलिया के क्ववींसलैंड में ओपनिंग सेरेमनी हुई। इस समारोह की थीम "हेलो अर्थ" रखी गई है। ये समारोह तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक चला। भारत का इसमें 38वां नंबर है। हालांकि ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत बारिश के साथ हुई, लेकिन फैन्स की एक्साइटमेंट इससे कम नहीं हुई। इसमें 71 कॉमनवेल्थ देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 19 खेलों के तहत 275 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। बैटमिंटन स्टार पीवी सिंधु "परेड ऑफ दे नेशन" में भारतीय दल की ध्वजवाहक के रूप में नजर आईं। मुकाबले गुरुवार से शुरू होंगे। 217 भारतीय खिलाड़ी 10 खेल में अपना भाग्य अजमाएंगे।

समारोह के मंच पर वालेस के प्रिंस सहित कॉमनवेल्थ खेलों के चेयरमैन लुईस मार्टिन के अलावा गोल्‍ड कोस्‍ट कॉमनवेल्‍थ आयोजन समिति के पीटर बैटी और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्‍कम टर्नबुल भी इस अवसर पर मौजूद थे। विभिन्‍न द्वीपों और क्षेत्रों का लंबा सफर तय करने के बाद क्‍वींस बैटन जैसे ही स्‍टेडियम में पहुंचा। उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्‍वनि के साथ उसका स्‍वागत किया। उद्घाटन समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस समारोह में परेड ऑफ नेशंस मुख्य आकर्षण रहा। भारतीय दल की अगुवाई ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने की जो भारतीय ध्वजवाहक थीं। जब भारतीय दल ने स्टेडियम में कदम रखा तो 25 हजार दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत किया।

  • भारत ने अब तक 16  कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया है और 155 गोल्ड समेत 438 मेडल जीते हैं।




साइना की धमकी के बाद मिली पिता को एंट्री
साइना नेहवाल के कॉमनवेल्थ गेम्स से हटने की धमकी के बाद उनके पिता हरवीर सिंह को खेल गांव में एंट्री मिल गई है। आपको बता दें कि खर्च के पैसे देने के बावजूद साइना के पिता को खेल गांव में एंट्री नहीं दी गई थी जिस पर साइना ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली थी। इसके बाद साइना ने गोल्ड कोस्ट में मौजूद एक आईए के एक वरिष्ठ अधिकारी को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर उनके पिता को ‘एक अधिकारी’ के रूप में मंजूरी नहीं दी गई तो वो कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगी। साइना की इस धमकी के बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन उनके पिता की एंट्री को लेकर राजी हो गया है। मामला सुलझने के बाद साइना ने भी खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर और आईओए का शुक्रिया अदा किया है।

 


भारत के मैच

  • बैडमिंटन: भारत Vs श्रीलंका, भारत Vs पाकिस्तान, भारत Vs स्कॉटलैंड (मिक्स्ड टीम)
  • वेटलिफ्टिंग:गुरुराजा (56 किग्रा), एस एम चानू (48 किग्रा), एम। राजा (62 किग्रा)
  • जिम्नास्टिक:राकेश पात्रा, योगेश्वर सिंह, आशीष कुमार (इंडिविजुएल ऑलराउंड और टीम)
  • हॉकी: भारत Vs वेल्स (महिला)
  • बास्केटबॉल: भारत Vs कैमरून (पुरुष)
  • बास्केटबॉल: भारत Vs जमैका (महिला)
  • साइक्लिंग (टीम परसुइट): एलीना रेजी, देबोराह हेराॅल्ड, मनोरमा देवी, अमृता रघुनाथ 
  • साइक्लिंग (टीम स्प्रिंट): रंजीत सिंह, साहिल कुमार, सनुराज पी, मंजीत सिंह
  • साइक्लिंग (महिला टीम स्प्रिंट):देबोराह हेरॉल्ड, एलीना रेजी
  • स्वीमिंग:साजन प्रकाश और वीरधवल खड़े (50 मी। बटरफ्लाई), श्रीहरि नटराज (100 मी। बैकस्ट्रोक)। बॉक्सिंग, स्क्वॉश, टेबल टेनिस और लॉन बॉल के शुरुआती मुकाबले।

 

Tags:    

Similar News