दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक कपिल देव हुए 62 के, वन-डे में 200 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर
दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक कपिल देव हुए 62 के, वन-डे में 200 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर
डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में जन्म लेने वाले दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक कपिल देव अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल देव के नाम कुल 9031 इंटरनेशनल रन और 687 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। इसके साथ ही कपिल पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वन-डे में 200 विकेट लिए थे। कपिल वो कप्तान है, जिन्होंने अपनी टीम को जीतना सिखाया, भरोसा दिलाया कि हम भी चैम्पियन बन सकते हैं।
इस ऑलराउंडर ने बल्ले से 8 शतक और 27 अर्धशतक लगाए और टेस्ट क्रिकेट में 424 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 9/83 रहा है और बल्लेबाजी में उनका करियर सर्वाधिक स्कोर 163 रहा है। कपिल के बर्थ-डे पर पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "मेरे लिए मेंटर, कैप्टन और एल्डर ब्रदर। पाजी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं...।
Mentor, Captain Elder Brother for me. Wishing you happy birthday great year ahead Paji @therealkapildev pic.twitter.com/LsTZRvWCyk
— Chetan Sharma (@chetans1987) January 6, 2021