IPL Mega Auction: समाप्त हुआ मेगा ऑक्शन का बाजार, 10 टीमों ने 182 खिलाड़ियों पर खर्चे 639.15 करोड़ रुपए
फिन ऐलेन को नहीं मिल सका खरीददार
फिन ऐलेन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था लेकिन उन्हें इस सीजन में कोई खरीददार नहीं मिल सका।
प्रशांत सोलांकी भी रहे अनसोल्ड
30 लाख के बेस प्राइस पर प्रशांत सोलांकी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
दिग्वेश सिंह को एलएसजी ने 30 लाख रुपये में खरीदा
दिग्वेश सिंह एलएसजी की शुरुआती बोली 30 लाख रुपये थी। कोई अन्य बोली नहीं आई और एलएसजी को खिलाड़ी मिल गया।
एम. सिद्धार्थ को 75 लाख रुपये में एलएसजी ने खरीदा
एम. सिद्धार्थ पर हैदराबाद ने 30 लाख की शुरुईती बोली लगाई लेकिन लखनऊ और दिल्ली ने बोली बढ़ाई और 60 लाख तक पहुंचा दिया। हालांकि, अंत में खिलाड़ी लखनऊ के पाले में ही गए।
जीशान अंसारी को हैदराबाद ने 40 लाख में खरीदा
हैदराबाद ने जीशान पर 30 लाख की शुरुआती बोली लगाई। दिल्ली ने भी दिलचस्पी दिखाई लेकिन हैदराबाद ने 40 लाख में उन्हें खरीद लिया।
राजन कुमार भी नहीं बिक सके
30 लाख के बेस प्राइस पर राजन कुमार को भी कोई खरीददार नहीं मिला।
नहीं बिके विदवथ कवरप्पा
विदवथ कवरप्पा का बेस प्राइस 30 लाख था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
नहीं बिके शाकिब हुसैन
इस सीजन में शाकिब हुसैन को भी कोई बायर नहीं मिल सका। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था।
मुकेश चौधरी को सीएसके ने 30 लाख रुपये में खरीदा
मुकेश चौधरी पर सीएसके ने 30 लाख रुपये की बोली लगाई, कोई अन्य बोली नहीं आने की वजह से चेन्नई ने उन्हें खरीद लिया।