IPL Mega Auction: मेगा ऑक्शन का पहला दिन हुआ खत्म, भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात
जीटी ने 9.50 करोड़ रुपये में प्रसिद्ध कृष्णा को खरीदा
भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को खरीदने के लिए गुजरात टायटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होड़ चल रही थी। दोनों ही टीमें उन्हें अपने पाले में लेना चाहती थी। लेकिन गुजरात ने सबसे ज्यादा 9.50 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया।
आरसीबी ने जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में साइन किया
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। मुंबई इंडियंस भी उन्हें खरीदना चाहती थी लेकिन मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ रुपये पर बोली वापस ले ली। जिसके बाद बैंगलोर ने उन्हें 12.50 करोड़ में खरीद लिया।
जितेश शर्मा को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा
बोली के दौरान पंजाब किंग्स ने आरटीएम विकल्प चुना। जिसके बाद आरसीबी ने कीमत बढ़ाकर 11 करोड़ रुपये कर दी, जो पंजाब की टीम देने में असमर्थ थी। जिसके बाद जितेश को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपयों में खरीदा।
हैदराबाद ने किशन पर लगाई 11.25 करोड़ रुपयों की बोली
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर मुंबई इंडियंस ने बोली लगाने की शुरुआत की थी। इसके बाद हैदराबाद ने भी किशन में अपनी दिलचस्पी दिखाई और बोली को आगे बढ़ाया। आगे बढ़ते हुए कई टीमों ने उनपर बोली लगानी शुरु कर दी थी। लेकिन अंत में हैदराबाद ने किशन को 11.25 करोड़ रुपयों में खरीद लिया।
रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा
अफ्गानिसान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज की शुरुआती कीमत 2 करोड़ रुपये थी। केकेआर ने पहली बोली लगाई। यह एकमात्र बोली थी और खिलाड़ी केकेआर के पास वापस आ गए।
फिल साल्ट को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा
इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट पर आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपयों की अंतिम बोली लगाई और खरीद लिया।
अनसोल्ड रहे जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो आईपीएल के इस सीजन में नहीं बिके। किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा।
क्विंटन डी कॉक को केकेआर ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा।
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को कोलकाता नाईट रायडर्स की टीम ने 3.60 करोड़ रुपयों में खरीद लिया है।
आगामी सेट - कैप्ड विकेटकीपर
क्विंटन डी कॉक
जॉनी बेयरस्टो
इशान किशन
फिल साल्ट
जितेश शर्मा
रहमानुल्लाह गुरबाज़
सेट 4 के बाद बची हुई पर्स राशि
डीसी - 32 करोड़ रुपये
पीबीकेएस - 32.55 करोड़ रुपये
जीटी - 30.25 करोड़ रुपये
एलएसजी - 29.10 करोड़ रुपये
आरसीबी - 74.25 करोड़ रुपये
केकेआर - 27.25 करोड़ रुपये
आरआर - 41 करोड़ रुपये
एमआई - 45 करोड़ रुपये
एसआरएच - 27 करोड़ रुपये
सीएसके - 31.60 करोड़ रुपये