IPL Mega Auction: मेगा ऑक्शन का पहला दिन हुआ खत्म, भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात
सेट 3 और सेट 4 के सोल्ड और अनसोल्ड खिलाड़ी
हैरी ब्रूक - 6.25 करोड़ रुपये (डीसी)
देवदत्त पडिक्कल - बिना बिके
एडेन मार्करम - 2 करोड़ रुपये (एलएसजी)
डेवोन कॉनवे - 6 करोड़ रुपये (सीएसके)
राहुल त्रिपाठी - 3.40 करोड़ रुपये (सीएसके)
डेविड वार्नर - बिना बिके
जेक फ्रेजर-मैकगर्क - 9 करोड़ रुपये (डीसी)
हर्शल पटेल - 8 करोड़ रुपये (एसआरएच)
रचिन रवींद्र - 4 करोड़ रुपये (सीएसके)
आर. अश्विन - 9.75 करोड़ रुपये (सीएसके)
वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़ रुपये (केकेआर)
मार्कस स्टोइनिस - 11 करोड़ रुपये (पीबीकेएस)
मिशेल मार्श - 3.40 रुपये (एलएसजी)
ग्लेन मैक्सवेल - 4.20 रुपये (पीबीकेएस)
पंजाब के टीम मे गए ग्लेन मैक्सवेल
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। गुजराज, पंजाब और चेन्नई ने इसे बढ़ाकर 4 करोड़ तक ले गई। इसके बाद पंजाब ने 4.20 करोड़ रुपयों में ग्लेन को खरीद लिया।
मिशेल मार्श को एलएसजी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा
एसआरएच ने 2 करोड़ रुपये से बोली शुरू की। इसके बाद लखनऊ खिलाड़ी के लिए लड़ने के लिए आगे आई और 3 करोड़ रुपये की बोली लगाई। बोली आगे बढ़ी और 3.40 करोड़ तक गई। जिसके बाद दिल्ली ने आरटीएम के लिए इंकार कर दिया और मिशेल 3.40 करोड़ रुपयों में लखनऊ में शामिल हुए।
मार्कस स्टोइनिस को पंजाब ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा
मार्कस स्टोइनिस पर पंजाब ने सबसे बड़ी बोली 11 करोड़ की लगाई। वहीं उनकी पुरानी टीम लखनऊ ने उनपर आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। जिसके बाद स्टोइनिस 11 करोड़ रुपयों के दाम पर पंजाब के खेमें में शामिल हो गए।
वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा
वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट रायडर्स के बीच होड़ देखने को मिली। दोनों टीमें उन्हें अपने साथ करना चाहती थी। दोनों लगातार बोली को आगे बढ़ा रही थी। बता दें, अय्यर की बोली की शुरुआत 2 करोड़ रुपयों से हुई थी। जो कि बढ़कर 23.75 करोड़ रुपयों तक पहुंच गई। इसके बाद आरसीबी ने अपने पांव खींच लिए और कोलकाता ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा।
रविचंद्रन अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा
चेन्नई ने अश्विन को खरीदन के लिए बोली बढ़ाते हुए 9.75 करोड़ तक पहुंचाया। जिसके बाद राजस्तान ने अपने हाथ खींच लिए और सीएसके ने अश्विन को 9.75 करोड़ में खरीद लिया।
चेन्नई के पाले में गए रचिन रविंद्र
सीएसके ने खिलाड़ी पर आरटीएम का इस्तेमाल किया। लेकिन पंजाब किंग्स ने कीमत बढ़ाकर 4 करोड़ रुपए कर दिए। जिसके बाद सीएसके ने बोली को आगे बढ़ाते हुए बोली को 4 करोड़ तक पहुंचाया और रचिन को खरीद लिया।
हर्षल पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा
भारतीय ऑलराउंडर हर्षल पटेल पर बोली की शुरुआत 2 करोड़ रुपयों से हुई। इसके बाद हैदराबाद और गुजरात ने इन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिलचस्पी दिखाई। पंजाब ने इनपर आरटीएम का इस्तेमाल भी किाय था लेकिन हैदराबाद ने कीमत बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया जिसकी वजह से पंजाब पीछे हट गई और हर्षल को हैदराबाद ने 8 करोड़ में उन्हें खरीद लिया।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैक्गर्क पर दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम विकल्प का इस्तेमाल किया। लेकिन पंजाब किंग्स ने कीमत बढ़ाकर 9 करोड़ रुपये कर दी इसके बाद दिल्ली ने इसकी भरपाई करते हुए उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया।