भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से होगी भारतीय टीम की टक्कर, दोनों टीमों के पास तैयारियों को पुख्ता करने का आखिरी मौका
- 22 सितंबर को खेला जाएगा पहला वनडे
- 24 सितंबर को खेला जाएगा दूसरा वनडे
- 27 सितंबर को खेला जाएगा तीसरा वनडे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में कुछ ही शेष बचे हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस वनडे सीरीज की शुरुआत इस हफ्ते के अंत में 22 सितंबर से होने जा रही है। जबकि सीरीज के अन्य दो मुकाबले 24 और 27 सितंबर को खेले जाएगा। दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार हैं। इसलिए टूर्नामेंट से पहले यह वनडे सीरीज दोनों टीमों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने आखिरी मौका रहने वाला है।
भारतीय टीम ने किया एशिया फतह
पिछले कुछ महीनों से अपने अनुभवी खिलाड़ियों की इंजरी की वजह से परेशान भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भारतीय टीम का कॉन्बिनेशन भी परफेक्ट दिखाई दे रहा है। साथ ही टीम ने कुछ ही दिन पहले श्रीलंका में आयोजित एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाकर वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी कामयाबी हासिल की। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को पूरी तरह से पुख्ता करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया को मिली अफ्रीका से हार
पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन भारतीय टीम से बिल्कुल विपरीत रहा है। टीम के कई अनुभवी खिलाड़ी के छोटी-छोटी चोटों से जूझ रहे हैं। साथ ही पिछले हफ्ते टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज में टीम के सभी अनुभवी खिलाड़ी वापसी कर लेंगे। साथ ही टीम को क्रिकेट के महाकुंभ से पहले भारतीय सरजमीं पर खेलने और परिस्थितियों में अनुकूल होने का अच्छा मौका मिलेगा। भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज में कंगारू टीम भी वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी।
सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
शुरुआती 2 वनडे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर।
सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, एश्टन एगर और सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा और मैथ्यू शॉट।