गुयाना के मैदान पर खेला जाएगा भारत-वेस्ट इंडीज का दूसरा टी-20 मैच, सीरीज में बराबरी करना चाहेगी भारतीय टीम

  • मेजबान टीम ने जीता था सीरीज का पहला मुकाबला
  • पांच मैचों की सीरीज में पिछड़ रही है भारतीय टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-06 05:34 GMT

डिजिटल डेस्क, गुयाना। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। चार साल बाद इस ग्राउंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। जहां एक ओर भारत सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगा। वहीं पहला मैच जीतने वाली मेजबान टीम वेस्ट इंडीज की नजर अपनी बढ़त को दोगुनी करने पर होगी।

पहले मैच में मिली वेस्ट इंडीज को जीत

गुरुवार को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज की टीम ने भारत पर चार रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। वेस्ट इंडीज टीम के लिए इस मुकाबले में कप्तान रॉवमन पॉवेल, निकोलस पूरन और जेसन होल्डर मजबूत कड़ी साबित हुए थे। जबकि गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाज फेल रहे और डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक भी नहीं सका।

गेंदबाजों के मददगार साबित होगी पिच

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और वेस्ट इंडीज की टक्कर चार साल बाद होने वाली है। इससे पहले साल 2019 में हुई टी-20 सीरीज में दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ी थी। जहां भारतीय टीम ने सात विकटों से जीत हासिल की थी। गुयाना के मैदान की पिच हमेशा से गेंदबाजों के मददगार साबित हुई है। जहां बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज भी दर्शकों को एक लो-स्कोरिंग थ्रिलर मुकाबला देखने को मिल सकता है।

वेस्ट इंडीज पर भारी पड़ी है भारतीय टीम

भारत और वेस्ट इंडीज टीम की रायवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 17 मैचों जीत हासिल की है। जबकि वेस्ट इंडीज की टीम को महज 8 मैचों में जीत मिली है। हालांकि, अपने सरजमीं पर वेस्ट इंडीज की टीम भारत को कांटे की टक्कर देती है क्योंकि केरेबियन धरती पर दोनों टीमों के बीच खेले गए 8 टी-20 मैचों में दोनों ने 4-4 मैचों में बाजी मारी है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

वेस्टइंडीज- रॉवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

भारत- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार/आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

Tags:    

Similar News