वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को नहीं बल्कि इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानिए क्यों हुआ तारीख में बदलाव!

  • 5 अक्टूबर से होगी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत
  • 15 अक्टूबर को होना था भारत-पाक का मुकाबला
  • नवरात्री की वजह से हो सकता है तारीख में बदलाव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-26 08:27 GMT

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है। जिसके अनुसार भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन अब इस महामुकाबले की अपनी तारीख से एक दिन पहले यानि 14 अक्टूबर को होने की रिपोर्ट्स सामने आ रहीं हैं।

नवरात्रि की वजह से होगा बदलाव

दरअसल, जिस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला खेला जाना है, उस दिन नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। अब चूंकि मुकाबला अहमदाबाद में होने वाला जहां नवरात्रि के नौ दिन एक अलग ही माहौल रहता है। इसलिए सिक्योरिटी एजेंसी ने मैच की तारीख या फिर वेन्यू को बदलने का सुझाव दिया है।  

जय शाह ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कल यानि गुरुवार को वर्ल्ड कप वेन्यू के स्टेट एसोसिएशन की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। बीसीसीआई इस मीटिंग में ही भारत-पाक मुकाबले की तारीख या वेन्यू बदलने का फैसला ले सकती है। जिसके बाद यह मुकाबला एक दिन पहले 14 अक्टूबर को कराया जा सकता है।

इंग्लैंड-अफगान मैच से होगा रिप्लेस

बता दें कि, अगर बीसीसीआई भारत और पाकिस्तान मैच के तारीख में बदलाव करती है तो इसे इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के साथ रिप्लेस किया जा सकता है। इंग्लैंड-अफगानिस्तान का यह मुकाबला 14 तारीख को दो बजे से दिल्ली में खेला जाना है, जिसे भारत-पाकिस्तान मुकाबले वाले दिन यानि 15 तारीख को रिशेड्यूल किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News