IND vs NZ Test Series: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हुई किवी टीम, 171 रनों पर खोए 9 विकेट
- दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हुई किवी टीम
- दिन के अंत तक न्यूजीलैंड का स्कोर 171 रनों पर खोए 9 विकेट
- दूसरे दिन गिल और पंत की दमदार पारियों के बदौलत टीम इंडिया ने बनाए 263 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया है। आज यानी 2 नवंबर को मैच के दूसरे दिन की घोषणा हो चुकी है। पहले दिन टीम इंडिया ने पूरी न्यूजीलैंड टीम को 235 रनों पर पवेलियन रवाना कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना चुकी थी। उस वक्त भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (30) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद थे। मुकाबले के दूसरे दिन इन्हीं दोनों बल्लेबाजों के बदौलत टीम इंडिया ने 263 रन बना सकी। इस दौरान शुभमन ने टीम के लिए 90 और पंत ने 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसी के साथ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर 28 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं, अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने दिन की समाप्ति तक 171 रनों पर 9 विकेट गवां दिए हैं। बता दे, टीम इंडिया शुरुआती दो मुकाबलों मे हार के बाद सीरीज पहले ही गवां चुकी है।
टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक 4 विकेट गवांकर 84 रन बना चुकी थी। इसके बाद भारत के तुफानी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरे दिन की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे दिन 96 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इस धमाकेदार पार्टनरशिप के बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 263 रनों का स्कोर बना सकी। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद एक-एक कर के सभी भारतीय खिलाड़ी पवेलियन रवाना होते गए। वही, किवी गेंदबाज ऐजाज पटेल टीम इंडिया के लिए मुसीबत साबित हुए। उन्होंने इस दौरान 5 विकेट चटकाए। इनके अलावा मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपने दूसरी पारी की शुरुआत की। इस दौरान कप्तान टॉम लेथम केवल 1 और सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे केवल 22 रनों पर आउट हो गए थे। मुकाबले में किवी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों के सामने काफी जूझता हुआ देखा गया था। टीम के लिए सिर्फ बल्लेबाज विल यंग ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इनके अलावा पहली पारी में 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले डेरिल मिशेल भी महज 21 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो चले थे। दूसरे दिन के अंत तक टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन था। इस दौरान टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने 3, आकाशदीप और वॉशिंग्टन सुंदर ने क्रमशः 1-1 विकेट झटके।