IND vs NZ Test Series: तीसरे टेस्ट में इज्जत बचाने उतरी टीम इंडिया, भारतीय गेंदबाजों के सामने पहले ही दिन सिमट गई न्यूजीलैंड
- तीसरे टेस्ट में इज्जत बचाने उतरी टीम इंडिया
- भारतीय गेंदबाजों के सामने पहले ही दिन सिमट गई न्यूजीलैंड
- दिन के अंत तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 235 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले का आगाज आज यानी शुक्रवार 1 नवंबर को हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें, सीरीज के पिछले दो मुकाबमें टीम इंडिया हार चुकी है। पहला मैच बेंगलुरे के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम 8 विकेट से हारी थी। वहीं, दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला गया था। इस मुकाबले में न्जूजीलैंड ने 113 रनों से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन की घोषणा हो गई है। बता दें, पहले दिन ही न्यूजीलैंड की पहली पारी खत्म हो गई। पूरी कीवी टीम महज 235 रन पर सिमट गई। वहीं, भारत की पहली पारी की शुरुआत हो गई है। पहले दिन के अंत तक टीम इंडिया ने चार विकेट गवांकर 86 रन बना लिए थे।