IND vs NZ Test Series: तीसरे टेस्ट में इज्जत बचाने उतरी टीम इंडिया, भारतीय गेंदबाजों के सामने पहले ही दिन सिमट गई न्यूजीलैंड

  • तीसरे टेस्ट में इज्जत बचाने उतरी टीम इंडिया
  • भारतीय गेंदबाजों के सामने पहले ही दिन सिमट गई न्यूजीलैंड
  • दिन के अंत तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 86 रन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-01 12:34 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले का आगाज आज यानी शुक्रवार 1 नवंबर को हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें, सीरीज के पिछले दो मुकाबमें टीम इंडिया हार चुकी है। पहला मैच बेंगलुरे के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम 8 विकेट से हारी थी। वहीं, दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला गया था। इस मुकाबले में न्जूजीलैंड ने 113 रनों से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन की घोषणा हो गई है। बता दें, पहले दिन ही न्यूजीलैंड की पहली पारी खत्म हो गई। पूरी कीवी टीम महज 235 रन पर सिमट गई। वहीं, भारत की पहली पारी की शुरुआत हो गई है। पहले दिन के अंत तक टीम इंडिया ने चार विकेट गवांकर 86 रन बना लिए थे। 

टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। पारी की शुरुआत करने आए कप्तान टॉम लेथम महज 28 रनों पर आउट हो गए थे। वहीं दूसरी छोर पर उतरे डेवन कॉनवे केवल 4 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए थे। लेकिन इसके बाद क्रीज पर उतरे विल यंग जिन्होंने टीम के लिए 71 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा डेरिल मिशेल ने भी पहली पारी के दौरान टीम के लिए 82 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड की हालत बेहद खराब हो गई थी। इन दोनों तूफानी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद एक-एक कर के पूरी टीम ढेर हो गई। 

मुकबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के दमदार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस दौरान कमाल का फाइफर (एक पारी में पांच विकेट) लिया। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने भी चार कीवी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया था।

इसके बाद मैदान में टीम इंडिया की एंट्री हुई। मैच में भारतीय टीम की भी शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 30 रन बनाए। वहीं क्पतान रोहित शर्मा 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली महज 4 रन पर और मोहम्मद सिराज शून्य पर आउट हो गए। पहले दिन के अंत तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन था। टीम की ओर से क्रीज पर अभी शुभमन गिल (31) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (1) मौजूद हैं।

Tags:    

Similar News