आज से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट, मेजबान इंग्लैंड पर वापसी का दबाव, जानिए पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11
- एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से शुरू
- ऑर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा मैच
- सीरीज में वापसी करना चाहेगी मेजबान इंग्लैंड
डिजिटल डेस्क, लॉर्ड्स। टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी रायवलरी एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट आज से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुरू होगा। सीरीज के पहले मुकाबले में दो विकटों से रोमांचक जीत हासिल करने वाली कंगारू टीम इस मैच को भी जीतकर सीरीज में 2-0 बढ़त बनाना चाहेगी। वहीं पहला मुकाबला गंवाने वाली मेजबान टीम इंग्लैंड लॉर्ड्स के मैदान पर सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाने वाला यह धमाकेदार मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा।
वापसी करना चाहेगी स्टोक्स ब्रिगेड
एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को एक करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैक्कुलम की कोचिंग में इंग्लैंड की टीम ने पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट को खेलने के तरीके को ही बदल दिया है। स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 15 मैचों में से 11 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि टीम को महज चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान गौर करने वाली बात यह भी है कि एक भी मुकाबला बोरिंग अंदाज में ड्रॉ पर खत्म नहीं हुआ है, जिससे यह साफ होता है कि स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम केवल जीत के खेलती है। लॉर्ड्स के मैदान पर भी इंग्लिश टीम वापसी करने के इरादे से ही उतरेगी।
टेस्ट चैम्पियनशिप बाद एशेज पर नजर
वहीं दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी पिछले एक साल में कमाल का खेल दिखाया है। कंगारू टीम ने इसी महीने की शुरुआत में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हराकर टेस्ट की मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन भी बनी है। जिसके तुरंत बाद एशेज के पहले टेस्ट में एक रोमांचक जीत के बाद तो टीम का हौसला सातवें आसमान पर होगा। अब सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी कंगारू टीम अपने इसी हौसले के साथ लॉर्ड्स के मैदान पर जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी।
तेज गेंदबाजों ने लिए अनुकूल होगी पिच
सीरीज के पहले मुकाबले में धीमी और कम बाउंस वाली पिच बनाने को लेकर मेजबानी इंग्लैंड की टीम नाराज थी। जिसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स के मैदान की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार और बाउंसी बनाई जा रही है। हालांकि पिच पर मौजूद पेस और बाउंस की वजह से यहां बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है। लेकिन दोनों टीमों के क्वालिटी तेज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड, मिचल स्टार्क।