लखनऊ और मुंबई के बीच आज खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला, जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में गुजरात से भिड़ेगी
- चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होगा मैच
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल कर दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में अपनी जगह बनाना चाहेंगी। एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम शुक्रवार 26 मई को गुजरात टाइटंस से उनके होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेलेगी।
लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ
आईपीएल 2022 के सीजन में लीग का हिस्सा बनने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने लगातार दूसरे सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन में खेले 14 लीग मैचों में 8 जीत और एक रद्द मुकाबले से 17 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई।
मुंबई इंडियंस की टीम ने की धमाकेदार वापसी
आईपीएल में सबसे ज्यादा पांच बार ट्रॉफी उठाने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पिछले सीजन के शर्मनाक प्रदर्शन को भूलाकर इस सीजन धमाकेदार वापसी करते हुए 10वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। आईपीएल के पिछले सीजन प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहने वाली मुंबई की टीम ने इस सीजन के लीग स्टेज में 8 मैचों में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की की।
नॉक-आउट मैचों में कैसा है प्रदर्शन?
इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला खेल रही दोनों टीमों का आईपीएल के नॉक-आउट मैचों में प्रदर्शन एक दम अलग रहा है। जहां लखनऊ की टीम ने पिछले सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन टीम एलिमिनेटर मुकाबले में ही आरसीबी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। जबकि पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई की टीम ने आईपीएल में अब तक 18 नॉक-आउट मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 12 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है, जबकि 6 मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।
मुंबई पर हावी सुपर जायंट्स की टीम
लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ी है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान लखनऊ की टीम ने मुंबई पर एकतरफा बढ़त बनाते हुए दोनों बार उन्हें मात दी है। जबकि मुंबई एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।