क्रिकेट: मोहम्मद शमी ने अपने ऊपर किए दावों को बताया झूठा, इस सीरीज में आ सकते हैं नजर

  • मोहम्मद शमी ने अपने ऊपर किए गए दावों को बताया झूठा
  • फैल रही थी शमी की चोट की झूठी खबर
  • आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में आ सकते हैं नजर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-02 19:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनको लेकर एक खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रही है कि आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसपर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारीक टिप्पणी नहीं की गई थी। ऐसे में अब जाकर मोहम्मद शमी ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनके रिटर्न को एक संभावनाएं हैं। 

क्या है पूरा माजरा?

दरअसल, पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में उनके टखने में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इस वजह से वह टीम से बाहर हो गए थे और अब तक उन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं लिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे थे कि शमी के जिस टखने में सर्जरी हुई थी। उसी टखने में उन्हें सूजन आ गई है। ऐसे में उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने में छह से आठ सप्ताह का वक्त लग सकता है। इसकी वजह से वह आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

खुद पोस्ट कर बताया खबरों को बेबुनियाद

इस बीच मोहम्मद शमी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के जरिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को मिस करने वाले दावों पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "इस प्रकार की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। न तो बीसीसीआई और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं।' मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे अनौपचारिक स्रोतों से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान देना बंद करें।' कृपया रुकें और ऐसी फर्जी, फर्जी और फर्जी खबरें न फैलाएं, खासकर मेरे बयान के बिना।"

आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में आ सकते हैं नजर- मीडिया रिपोर्ट्स

वहीं रिपोर्ट्स का कहना है कि शमी आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "मोहम्मद शमी का रिहैब बहुत बढ़िया चल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनके रिटर्न को एक संभावना के तौर पर देखा जा रहा है। बीसीसीआई के स्पेशलिस्ट उनकी देखरेख कर रहे हैं और वो अच्छे तरीके से रिकवर कर रहे हैं।"

Tags:    

Similar News