C. K. Nayudu Trophy: 426 रन बनाकर हरियाणा के बैट्समैन ने बढ़ा दी मुंबई की मुसीबत, रच डाला इतिहास
- 426 रन बनाकर हरियाणा के बैट्समैन ने बढ़ा दी मुंबई की मुसीबत
- टूर्नामेंट में सार्वधिक रनों का रिकॉर्ड हुआ यशवर्धन के नाम
- समीर रिजवी को पछाड़ बने नंबर वन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट में आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ अब ऐसा डोमेस्टिक खेलों में भी देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक कारनामा हरियाणा और मुंबई के बीच खेले जा रहे सीके नायडू ट्रॉफी में भी हुआ है। हरियाणा के तूफानी बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए रनों की बरसात कर दी। इस दौरान उन्होंने 46 चौके और 12 छक्कों की मदद से 400 से ज्यादा रन ठोके। इस धमाकेदार पारी के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है।
बढ़ा दी मुंबई की दिक्कत
बता दें, इन दिनों हरियाणा और मुंबई के बीच मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन उनका यह फैसला उनपर भारी पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने मुकाबले के दूसरे दिन स्टंप्स तक 8 विकेटों के नुकसान पर 732 रन बनाए। इस दौरान टीम के धांसू बल्लेबाज यशवर्धन दलाल चर्चा का विषय बने हुए थे। दलाल ने टीम के लिए नाबाद रहकर कुल 426 रन बनाए।
मुकाबले में हरियाणा की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज यशवर्धन दलाल और अर्श रंगा ने टीम को शानदार शुरुआत दी थी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 410 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान अर्श ने 311 गेंदों का सामना करते हुए 151 रन बनाए। वहीं, यशवर्धन ने इस साझेदारी में 243 रनों का योगदान दिया।
रच दिया इतिहास
यशवर्धन दलाल ने अपनी इस तूफानी पारी के साथ एक नया किर्तीमान रच दिया है। दरअसल, अब वह इस टूर्नामेंट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज समीर रिजवी के नाम था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 312 रन बनाए थे। लेकिन अब यशवर्धन ने 426 रन बनाकर उन्हें इस मामले में पछाड़ते हुए सूची के पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।