वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, स्टार ओपनर एलेक्स हेल्स ने कहा क्रिकेट को अलविदा
- इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लिया रिटायरमेंट
- इंग्लैंड टीम को बनाया था टी-20 चैम्पियन
डिजिटल डेस्क, लंदन। अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। एलेक्स हेल्स ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन महज 34 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहकर उन्होंने सभी को चौंका दिया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लिया रिटायरमेंट
एलेक्स हेल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। तीनों फॉर्मेट में 156 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैंने कुछ यादें और कुछ दोस्त जीवन भर के लिए बना लिए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का यह सही समय है।
इंग्लैंड टीम को बनाया टी-20 चैम्पियन
बता दें कि, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम की खिताबी जीत में एलेक्स हेल्स ने अहम भूमिका निभाई थी। रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए हेल्स ने इस टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में लगभग 43 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 86 रनों की नाबाद मैच जीताऊ पारी भी खेली थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन
अपने 12 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी-20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 573 रन, 2419 रन और 2074 रन बनाए। जिसमें कुल सात शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी की वजह से हेल्स की गिनती इंग्लैंड के टॉप वाइट बॉल फॉर्मेट खिलाड़ियों में होती है।