टीम इंडिया के कोच को बदलने की तैयारी! WTC में मिली हार के बाद BCCI ले सकती है बड़ा फैसला?

  • हार के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच पर उठे सवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-13 13:01 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम ने एक बार फिर से आईसीसी नॉक-आउट मुकाबले में अपने लचर प्रदर्शन से खिताब जीतने का सुनहरा मौका गवां दिया। बीते रविवार को जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से मात देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी ना जीत पाने की वजह से भारतीय टीम पर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन इस बार ना केवल खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर बल्कि कोचिंग स्टाफ को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अब बीसीसीआई ने भी टीम के कोचिंग स्टाफ को चेतावनी भेजी है।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच पर उठे सवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की ट्रॉफी अपने हाथ से गवां दी। जिसकी वजह से बीसीसीआई एक्शन मोड में नजर आ रही है। इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ऑफीशियल ने कहा कि इस हार के बाद नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर की पोजीशन को लेकर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि सभी चीजें गलत रही हैं। हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन विदेशों में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। साथ ही हमें इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को भी ध्यान में रखना है। हम बिना सोचे समझे कदम नहीं उठा सकते, लेकिन एक आंतरिक चर्चा जरूर होगी।

आईसीसी टूर्नामेंट की नई चोकर बनीं भारतीय टीम

पिछले दस सालों में भारतीय टीम विश्व क्रिकेट की नई चोकर टीम साबित हुई है। जहां पहले साउथ अफ्रीकी टीम हर बार आईसीसी ट्रॉफिज के नॉक-आउट मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाती थी। वहीं अब बीते एक दशक से भारतीय टीम का प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही रहा है। साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। इस दौरान टीम को 2014 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2016 और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के साथ-साथ 2021 और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। 

Tags:    

Similar News