वनडे वर्ल्ड कप 2023: एडम गिलक्रिस्ट ने की भविष्यवाणी, ये चार टीमें खेंलेंगी वर्ल्ड कप का नॉक आउट राउंड, भारत समेत यह एशियाई टीम लिस्ट में शामिल
- अगले महीने 5 अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप
- भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। क्रिकेट का यह महाकुंभ अगले महीने 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस बीच टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन बार वनडे वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी टॉप-4 टीमों का खुलासा किया है।
ये चार टीमें प्रबल दावेदार
पीटीआई से बातचीत करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें वनडे वर्ल्ड कप के नॉक आउट राउंड के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कौन-सी टीम अपने नाम करेगी यह फिलहाल बता पाना मुश्किल है। लेकिन ये चार टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं।
चारों टीमें काफी मजबूत
एडम गिलक्रिस्ट की की ओर से की गई यह भविष्यवाणी काफी हद तक सही साबित भी हो सकती है। भारतीय परिस्थितियों और टीमों के कॉम्बिनेशन को देखते हुए ये चार टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं। इसका सबसे बड़ा कारण भारत और पाकिस्तान का अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलना, जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का परफेक्ट टीम कॉन्बिनेशन है।
10 दिन बाद टूर्नामेंट शुरू
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पिछले बार की फाइनलिस्ट टीमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले सभी सभी टीमें इस महीने के अंत से ही वॉर्म-अप मुकाबला खेलना शुरू कर देंगी। जबकि भारतीय टीम की अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी।