गर्मियों में बनाएं स्पेशल नींबू मसाला शिकंजी चिआ सीड्स के साथ, इस आसान रेसिपी से
रेसिपी गर्मियों में बनाएं स्पेशल नींबू मसाला शिकंजी चिआ सीड्स के साथ, इस आसान रेसिपी से
Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-14 10:52 GMT
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आ गया है। गर्मी को मात देने में मदद करने के लिए ताजा डेजर्ट की जरुरत होती है। गर्मियों में पानी की कमी, जी मचलाना या डिहाइड्रेशन जैसी समस्या होती रहती है। नींबू शिकंजी गर्मी में बहुत फायदा करता है। इसलिए आज हम नींबू शिकंजी बनाने की एक बेहतरीन रेसिपी लेकर आएं है जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती है। इस नींबू शिकंजी में स्पेशल है चिआ सीड्स। चिआ सीड्स शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं। और इसका टेस्ट भी बहुत अच्छा आता है। तो चलिए बनाते हैं नींबू मसाला शिकंजी चिआ सीड्स के साथ-
सामग्री-
- नमक स्वद अनुसर
- काला नमक 1 चम्मच
- जीरा पाउडर 1 चम्मच
- चिनि 4 बड़े चम्मच
- नींबू 2 मध्यम आकार
- चिया बीज 1 बड़ा चम्मच
- सना हुआ 2 ग्लास
वीडियो क्रेडिट- TheVegHouse