रेसिपी: घर पर नहीं पसंद है किसी को पालक, तो इस तरह से बनाएं पालक की ये शानदार डिश, बिना शिकायत के खत्म हो जाएगा खाना, मजा हो जाएगा दोगुना

  • घर पर बनाएं पालक की टेस्टी दाल
  • खाने का स्वाद हो जाएगा डबल
  • पालक की दाल बनाने की सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 12:58 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ठंड का मौसम आ गया है। ऐसे में मार्केट में कई सारी सब्जियों के साथ हरी पत्तेदार सब्जियां भी आने लगी हैं, जिसमें पालक भी शामिल है। लेकिन पालक कई लोगों को नहीं पसंद होती है। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं पालक की एक ऐसी डिश जिसको खाकर सब खुश हो जाएंगे। आज हम आपको बताने वाले हैं पालक की दाल की डिश। जिसको आप रोटी, चावल के साथ आराम से मजे लेकर खा सकते हैं। साथ ही आपके घर में भी जिसको पालक नहीं पसंद है वो भी खुश होकर खाएगा। चलिए जानते हैं पालक की दाल की शानदार रेसिपी और सामग्री के बारे में...

पालक की दाल बनाने के लिए सामग्री

पालक - 500 ग्राम

मूंग दाल - 1/2 कपpalak dal, make palak dal recipe at home, easy recipe of palak dal, how to make palak dal easy, how to make palak dal at home, how to make palak dal easy, palak dal recipe, palak dal ingredients, recipe news, recipe,

हल्दी - 1 छोटा चम्मच

घी - 1 बड़ा चम्मच

तेल - 2 बड़े चम्मच

लहसुन - 1 बड़ा चम्मच

हरी मिर्च - 1 बड़ा चम्मच

जीरा - 1 छोटा चम्मच

बड़ी इलायची - 1

सूखी मिर्च - 2

तेज पत्ता - 2

प्याज - 1/2 कप

गरम मसाला - 1/2 छोटा चम्मच

स्वादानुसार नमक

गर्म पानी - 2 कप

वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen

Tags:    

Similar News