रेसिपी: अगर आपको केक बनाने में होती है बहुत परेशानी, तो आप इस तरीके से आराम से बनाना केक बनाकर उसका लें मजा

  • घर पर बनाएं बनाना केक
  • सबको खिलाएं ये टेस्टी केक
  • बनाना केक बनाने कि लिए रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 13:16 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको मीठा खाने का बहुत मन होता है। साथ ही आप घर पर ही कुछ अच्छा और टेस्टी बनाना चाहते हैं। तो आप घर पर बनाना केक बना सकते हैं। क्योंकि बनाना केक एक बहुत ही आसान और टेस्टी डिश है जिसको बनाकर और खाकर आप अपनी मीठा खाने की क्रेविंग को खत्म कर सकते हैं। क्योंकि, ये बहुत ही आसान रेसिपी है जिसको आप बिना मेहनत के घर पर बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इसको घर पर बनाने की पूरी रेसिपी और सामग्री के बारे में, जिससे आपकी क्रेविंग कम हो सकती है। 

बनाना केक बनाने के लिए सामग्री

2 मध्यम आकार के अंडे

कैस्टर शुगर 100 ग्राम।

ब्राउन शुगर 35 ग्राम।

सूरजमुखी तेल 110 ग्राम।

मसला हुआ पका केला 200 ग्राम।

1 चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट

200 ग्राम मैदा

1/2 चम्मच नमक।

बेकिंग पाउडर 1 चम्मच

बेकिंग सोडा 1/2 चम्मच।

60 ग्राम सादा दूध।

यह भी पढ़े -ठंड के मौसम में आप खाना चाहते हैं कुछ टेस्टी और चटपटा, तो घर पर बनाएं इस टेस्टी गोभी मंचूरियन को, सबको आएगा बहुत ही पसंद

वीडियो क्रेडिट- แม่บ้านสเปน Cocina Tailandesa

यह भी पढ़े -कुछ मीठा और रिफ्रेशिंग खाने का हो रहा है मन, तो ट्राई करें शाही टुकड़ा की इस रेसिपी को, मन हो जाएगा शांत

Tags:    

Similar News