रेसिपी : गर्मियों में बनाए हेल्दी और स्वादिष्ट सत्तू ड्रिंक, यहां जानें रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-11 17:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आ गया हैं और इस तपती धूप में ऐसा लगता है कि मानो कुछ ठंडा खाने या पीने को मिल जाए। वहीं गर्मियों के लिए सत्तू ड्रिंक एक हेल्दी और बेहतरीन रेसिपी हैं जिसे पीने के बाद आपका पेट पूरा दिन भरा हुआ महसूस करेगा। यह बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी को काफी पसंद होती हैं। यह एक ऐसी ड्रिंक हैं जो पूरी तरह से हेल्दी हैं और तपती धूप में इसे पीने से शरीर में ताकत भी आती हैं साथ ही आपको ठंडक भी महसूस होती हैं। सत्तू का शर्बत बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं, यह खासकर बिहार की रेसिपी हैं, जिसे गर्मिसों में ही बनाया जाता हैं। तो चलिए जानते हैं सत्तू ड्रिंक की आसान रेसिपी-

सामग्री

चना सत्तू - 100 ग्राम

नींबू - 2

पाउडर चीनी - 2 चम्मच

पुदीना के पत्ते - 6,7

हरी मिर्च - 1 बारीक कटा हुआ

भुना जीरा पाउडर - 1/2 चम्मच

काला नमक - 1/2 चम्मच

नमक - स्वादानुसार

वीडियो क्रेडिट : NishaMadhulika 

Tags:    

Similar News