राज्यसभा चुनाव लाइव: हिमाचल के बाद यूपी में भी हुआ उलटफेर, बीजेपी ने जीती आठ सीटें, सपा के खाते में आईं दो
अभिषेक मनु सिंघवी ने हर्ष महाजन को दी बधाई
राज्यसभा चुनाव वहीं नतीजा आने के बाद हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "मैं हर्ष महाजन (भाजपा उम्मीदवार) को बधाई देता हूं। उन्होंने जीत हासिल की है।''
जयराम ठाकुर ने मांगा सीएम सुक्खू का इस्तीफा
चुनाव में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत और कांग्रेस की करारी हार पर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर का बयान आया है। उन्होंने सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा, "इस जीत को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए... महज एक साल के भीतर ही विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया है। तो आप कल्पना कर लीजिए।"
हिमाचल में कांग्रेस की करारी हार, बीजेपी के हर्ष महाजन ने अभिषेक मनु सिंघवी को हराया
हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। राज्य में कांग्रेस के विधायकों की संख्या को देखते लग रहा था कि यह चुनाव वह आसानी से जीत जाएगी लेकिन कुछ विधायकों की क्रॉस वोटिंग की वजह से जीत बीजेपी को मिली।
बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने किया जीत का दावा
हिमाचल प्रदेश में मुकाबला टाई होने की खबरों के बीच भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने खुद को चुनाव में विजयी करार देते हुए कहा,''यह भाजपा की, नरेंद्र मोदी की, अमित शाह की जीत है।'' बता दें हिमाचल प्रदेश भाजपा ने दावा किया है कि उनके उम्मीदवार हर्ष महाजन ने चुनाव में जीत दर्ज नहीं की है।
यूपी में दोबारा शुरु हुई मतगणना, सपा की आपत्तियां खारिज
यूपी में सपा की आपत्ति के बाद बंद हुई मतगणना दोबारा शुरु हो गई है। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग ने सपा और राजभर की आपत्तियां खारिज कर दी गई हैं और सभी वोटों को वैध करार दिया है।
हिमाचल प्रदेश पलटी बाजी, क्या बीजेपी को मिली जीत?
हिमाचल से चौकानें वाला नतीजा सामने आया है। जहां चुनाव से पहले ये माना जा रहा था कि संख्याबल के आधार पर यहां कांग्रेस आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। लेकिन, कांग्रेस के विधायकों की क्रॉस वोटिंग के चलते बाजी पलट गई। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को 34-34 वोटों मिली हैं। जीतने के लिए 68 में से 35 वोटों की जरुरत है। पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने भी ऐसा ही दावा किया है। उन्होंने उम्मीदवार हर्ष महाजन को बधाई देते हुए कहा कि यह सुक्खू सरकार की हार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार अल्पमत में हैं। मुकाबला टाई होने पर कहा जा रहा है कि अब इस मुकाबले का निर्णय पर्ची के आधार पर होगा। बता दें कि राज्य की एक सीट पर चुनाव होना था। जिसमें बीजेपी की ओर से हर्ष महाजन और कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव में खड़े हुए थे।
यूपी में दर्ज हुई तीसरी आपत्ति, रुकी मतगणना
उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में राजभर की पार्टी और सपा के बाद अब तीसरी आपत्ति भी आई है। यह आपत्ति बीजेपी विधायक नील रतन पटेल के वोट पर आई है जिसको समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि बीजेपी विधायक नील रतन सिंह पटेल एंबुलेंस से लाए गए थे और उनके बदले किसी और ने वोट डाला है। इसी के चलते वोटिंग रुक गई है।
कर्नाटक राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित
कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। चार सीटों में से तीन कांग्रेस जबकि एक बीजेपी ने जीती है। कांग्रेस से अजय माकन, जीसी चंद्रशेखर और नासिर हुसैन जीते। वहीं बीजेपी से नारायण बंदिगे जीते।
कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने की क्रॉस वोटिंग
वहीं कर्नाटक में यूपी और हिमाचल से अलग नजारा देखने को मिला। दरअसल, यहां बीजेपी के विधायक ने क्रॉस वोटिंग की। इस बात की पुष्टि खुद बीजेपी ने की। पार्टी के नेता आर अशोक ने कहा कि पार्टी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की करेगी।
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने उठाए वोटिंग पर सवाल
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस के बीमार विधायक सुदर्शन बबलू के वोट को रद्द करने करने की मांग की है। पार्टी ने यह भी कहा है कि वोट रद्द होने तक आयोग वोटों की गिनती भी रोक दे। दरअसल, बीजेपी का आरोप बब्लू को वोट दिलवाने के लिए सीएम सुक्खू ने सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया। उन्होंने उन्हें पंजाब से लाने में सरकारी हेलीकॉप्टर का उपयोग किया है।