राज्यसभा चुनाव लाइव: हिमाचल के बाद यूपी में भी हुआ उलटफेर, बीजेपी ने जीती आठ सीटें, सपा के खाते में आईं दो
यूपी में रोकी गई काउंटिंग
यूपी में सपा और ओपी राजभर की पार्टी की आपत्ति के बाद वोटों की काउंटिंग कुछ देर के लिए रोक दी गई है। दरअसल, राजभर की पार्टी ने दो वोटों पर आपत्तियां जताई है। वहीं सपा ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि दोनों आपत्तियों का समाधान न होने तक मतगणना रोक दिया जाए।
हिमाचल में वोटों की काउंटिंग शुरु, चौंका सकता है नतीजा
हिमाचल प्रदेश में एक सीट पर हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अगर राज्य में विधायकों की संख्या पर नजर डालें तो इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। लेकिन क्रॉस वोटिंग की आशंका को देखते हुए नतीजा अप्रत्याशित भी आ सकता है।
हिमाचल में भी हुई क्रॉस वोटिंग!
हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग होने के बाद सुक्खू सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बड़ा दावा किया। जिसके मुताबिक चुनाव में पार्टी के दो से तीन विधायकों के क्रॉस वोटिंग की है। हालांकि उनके दावे की सच्चाई रिजल्ट घोषित होने के बाद होगी।
सपा के इन विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
वहीं चुनाव में सपा के जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की वो हैं - केश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी , मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य। इन सभी ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट डाला।
यूपी में वोटिंग पूरी, कुछ देर में नतीजे
यूपी की दस राज्यसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुल 395 वोट पड़े हैं। इस चुनाव में सपा के आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के दो विधायकों ने जानबूझकर अपने वोट गलत तरीके से दिए हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदान से एक दिन पहले ही सभी विधायकों को वोटिंग करने की ट्रेनिंग दिलाई थी।
बसपा के इकलौते विधायक ने की क्रॉस वोटिंग
सपा के आधा दर्ज विधायकों के अलावा बसपा के विधायक उमाशंकर ने भी बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की। बता दें कि यूपी विधानसभा में मायावती की पार्टी का इकलौते विधायक है।
सपा का भविष्य अंधकारमय - डिप्टी सीएम मौर्य
राज्यसभा चुनाव पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी 8 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके साथ ही सपा विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने के सवाल पर कहा, "आज यह स्पष्ट हो गया कि समाजवादी पार्टी कुनबे में अंतर्कलह का स्तर क्या है। अगर देश के विकास के लिए किसी ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट दिया होगा तो हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकारमय है।"
#WATCH उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "भाजपा सभी आठ सीटें जीतेगी... आज यह स्पष्ट हो गया कि समाजवादी पार्टी कुनबे में अंतर्कलह का स्तर क्या है। अगर देश के विकास के लिए किसी ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट दिया होगा तो हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन समाजवादी… pic.twitter.com/Mx89U5ynpE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
'मैं अखिलेश के साथ हूं' - हाकिम चंद बिंद
यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग के बीच सपा के विधायक हाकिम चंद्र बिंद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा,'मैंने सपा को वोट दिया है। मैं सपा का विधायक हूं और अखिलेश के साथ हूं। मैंने खुलकर और दिखाकर वोट दिया है।' दरअसल, कुछ समय पहले खबर आई थी कि हाकिम चंद्र बिंद बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाल सकते हैं। लेकिन उनके इस बयान ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
कोई नहीं बिका होगा तो पूरे वोट मिलेंगे - सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कुछ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की अटकलों के बीच सीएम सुक्खू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा।"
#WATCH हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा..." pic.twitter.com/jvC5smlON0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
पल्लवी पटेल का बड़ा बयान, बताया किसे दिया वोट?
अखिलेश यादव से विवाद की खबरों के बीच सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा है कि उन्होंने सपा उम्मीदवार को वोट किया है। साथ ही उन्होंने पार्टी प्रमुख से किसी भी तरह के मनमुटाव की खबरों को भी सिरे से नकार दिया है।