Loksabha Electon 6th Phase Voting Live Update: शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग

  • छठवें चरण का मतदान शुरू
  • 3 केंद्रीय मंत्रियों और 3 पूर्व सीएम समेत कुल 889 उम्मीदवार मैदान में
  • 8 राज्यों की कुल 58 सीटों पर हो रहा मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 02:38 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं। छठवें फेज में 7 राज्यों/1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली वोटिंग की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इनमें पं. बंगाल में सबसे ज्यादा 77.99 और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.35 फीसदी वोटिंग हुई है। इनके अलावा दिल्ली में 53.73 , झाऱखंड में 61.41, बिहार में 52.24, ओडिशा में 59.60 , यूपी में 52.02 और हरियाणा में 55.93 फीसदी मतदान हुआ।

छठे चरण में ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों के साथ ही विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 42 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 3 बजे तक यहां करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है। 

इस चरण में 3 केंद्रीय मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह), 3 पूर्व मुख्यमंत्री (महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल ख‌ट्‌टर और जगदंबिका पाल) के साथ मनोज तिवारी, मेनका गांधी, नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, राज बब्बर, निरहुआ जैसे बड़े नाम चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 792 पुरुष और 92 महिलाएं शामिल हैं। इनमें सबसे अमीर उम्मीदवार हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से उम्मीदवार नवीन जिंदल हैं। उनके पास कुल 1241 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं दागी उम्मीदवारों की बात करें तो 889 में से 183 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 141 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।

इस फेज में यूपी की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार की 8, बंगाल की 8, दिल्ली की सभी 7, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर चुनाव हो रहा है। वहीं मतदाताओं की बात करें तो कुल 11.13 करोड़ मतदाता इस फेज में वोट करेंगे।

Live Updates
2024-05-25 12:12 GMT

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में देश के 8 राज्यों की 58 सीटों पर हो रहे चुनाव में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पं. बंगाल में सबसे ज्यादा 77.99 और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.35 फीसदी वोटिंग हुई है। इनके अलावा दिल्ली में 53.73 , झाऱखंड में 61.41, बिहार में 52.24, ओडिशा में 59.60 , यूपी में 52.02 और हरियाणा में 55.93 फीसदी मतदान हुआ।

छठे चरण में ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों के साथ ही विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 42 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 3 बजे तक यहां करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है। 

2024-05-25 11:05 GMT

2024-05-25 11:04 GMT

2024-05-25 10:58 GMT

बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ''मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार को मनाने की अपील करता हूं। पीएम मोदी को वोट देने के लिए लोगों में जिस तरह का उत्साह है, वैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा. लोग देश के विकास के लिए वोट कर रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। दिल्ली और कांग्रेस के पास कोई न्यूनतम साझा कार्यक्रम नहीं है, दोनों के पास अपना-अपना और विरोधाभासी घोषणापत्र है।''

2024-05-25 10:14 GMT

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में देश के 8 राज्यों की 58 सीटों पर हो रहे चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 49.20 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पं. बंगाल में सबसे ज्यादा 70.19 और सबसे कम यूपी में 43.95 फीसदी वोटिंग हुई है। इनके अलावा दिल्ली में 44.58 , झाऱखंड में 54.34, बिहार में 45.21, ओडिशा 48.44 में , जम्मू-कश्मीर में 44.41 और हरियाणा में 46.26फीसदी मतदान हुआ।

छठे चरण में ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों के साथ ही विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 42 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 3 बजे तक यहां 48.44 फीसदी मतदान हुआ है।

2024-05-25 09:30 GMT

पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने वोटिंग के बीच बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र में मतदान के दौरान केशियारी में भाजपा के पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होंने मतदान केंद्र पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों से कहा, 'क्या आप यह नहीं देख रहे हैं कि हमारे पार्टी के पोलिंग एजेंट को यहां से बाहर भेज दिया गया है? आप पश्चिम बंगाल पुलिस को मतदान केंद्र के अंदर क्यों आने दे रहे हैं? वीडियो में भाजपा का एजेंट रोता हुआ दिख रहा है। 

2024-05-25 09:15 GMT

2024-05-25 09:14 GMT

 "मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि वोट जरूर डालें, अपने मत के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। मैं समझता हूं कि भारी संख्या में लोग तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खलाफ वोट डाल रहे हैं।" 

2024-05-25 08:31 GMT

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में देश के 8 राज्यों की 58 सीटों पर हो रहे चुनाव में दोपहर बजे तक 39.15 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पं. बंगाल में सबसे ज्यादा 54.80 और सबसे कम दिल्ली में 34.37 फीसदी वोटिंग हुई है। इनके अलावा यूपी में 37.23, झाऱखंड में 42.54, बिहार में 36.48, ओडिशा 35.69 में , जम्मू-कश्मीर में 35.22 और हरियाणा में 36.48 फीसदी मतदान हुआ।

छठे चरण में ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों के साथ ही विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 42 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 1 बजे तक यहां 35.69 फीसदी मतदान हुआ है।

Tags:    

Similar News