राजस्थान में कांग्रेस नेता की हत्या को लेकर शेखावत ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने गौरव शर्मा को श्रद्धांजलि हुए सवाल किया कि अपराध रोकने में इतनी विफलताओं के बावजूद गृह विभाग में कोई बदलाव क्यों नहीं किया गया? पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी के मुताबिक तलवाड़ा रोड के पास करीब 5 बीघा जमीन थी। करीब डेढ़ साल पहले गौरव शर्मा ने जमीन के सौदे का एग्रीमेंट करवाया था। वहीं डेढ़ महीने पहले राजेंद्र मीणा ने भी समझौता कराया था। बुधवार को जब गौरव शर्मा जमीन के पास खेत पर बैठे थे, तब राजेंद्र मीणा व उसका साथी रामकुमार मीणा भी वहां पहुंच गए।
जब मीणा ने कांग्रेस नेता को जमीन के समझौते को रद्द करने के लिए कहा तो दोनों (शर्मा और मीणा) के बीच बहस छिड़ गई। कहासुनी के दौरान गुस्से में आकर मीणा ने शर्मा पर गोली चला दी। गोली कांग्रेस नेता के सिर में लगी। इसके बाद राजेंद्र मीणा और रामकुमार दोनों मौके से फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोटा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान गौरव शर्मा की मौत हो गई।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|