PM मोदी ने शहडोल में लॉन्च किया सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, कांग्रेस पर साधा निशाना- कांग्रेस गारंटी का मतलब नीयत में खोट, गरीब को चोट

शहडोर दौरे पर पीएम मोदी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-01 08:59 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहडोल पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन लॉन्च किया और पीवीसी आयुष्मान कार्डों के वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया, साथ हीकार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सिकल सेल एनीमिया को बेहद ही खतरनाक बीमारी बताते हुए इसे जड़ से खत्म करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कांग्रेस और अन्य दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, इन सभी राजनीतिक दलों से दूर रहे ये आपके बच्चों के भविष्य के लिए खतरनाक हैं क्योंकि हमारी सरकार ने जब नई शिक्षा नीति लेकर आई थी तब सबने इसका विरोध किया था।

पीएम ने अपने संबोधन क्या कहा?

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि, कांग्रेस पार्टी जैसे तमाम दलों से सतर्क रहे ताकि देश का विकास हो। पीएम ने कहा कि नई शिक्षा नीति का विपक्षी दलों ने खूब विरोध किया ताकि आदिवासी लोगों के बच्चे न पढ़े।

काला जर और मलेरिया पर केंद्र की सरकार ने करीब-करीब सफलता हासिल कर ली है।

अधिकारी और डॉक्टर तालमेल के साथ काम करे।

100 साल के आजादी के महोत्सव पर सिकल सेल बीमारी पूरी तरह खत्म होगा

पीएम मोदी ने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, सिकल सेल एनीमिया बीमारी पर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया लेकिन हमने इस पर बहुत काम किया। जिसका नतीजा आज आप सबके सामने है।

पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया। मंच पर आते ही पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगाए। साथ पीएम मोदी ने मंच पर स्थित तमाम लोगों का आभार भी जताया।

मुझे सौभाग्य मिला कि मैं शहडोल की धरती पर आया, मैं रानी दुर्गावती के चरणों में नमन करता हूं।

सिकल सेल एनीमिया बेहद ही खतरनाक बीमारी है। इस बीमारी से असहनीय दर्द होता है। पीएम ने जोर देकर कहा कि, यह बीमारी परिवार को बिखेर देती है।

सीएम चौहान का संबोधन

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज पीएम की धाक पूरी दुनिया में है।
  • मंच पर सीएम चौहान ने आते ही पीएम मोदी को धन्यवाद किया।
  • शिवराज ने रानी दुर्गावती को नमन किया।
  • आयुष्मान कार्ड लोगों की जिंदगी बदल रहा है लेकिन कांग्रेस इस पर बहुत ही आनाकानी करती है।
  • जलजीवन को कांग्रेस ने अनदेखा किया। सवा साल में कांग्रेस ने प्रदेश में कुछ नहीं किया।

पीएम के साथ शिवराज सिंह चौहान मौजूद

पीएम मोदी के साथ मंंच पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, सीएम शिवराज सिंह चौहान और विश्वास सांरग जैसे तमाम बड़े नेता मौजूद हैं।

मनसुख मंडाविया ने क्या कहा?

कार्यक्रम में मनसुख मंडाविया ने कहा कि,  2047 तक देश को सिकल सेल मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम यह लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे। 

जबलपुर से शहडोल के लिए रवाना हुए पीएम

 पीएम मोदी शहडोल जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंच गए हैं। अब यहां से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर के लिए रवाना होंगे, जहां आम सभा को संबोधित करने के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

पीएम मोदी का मिनट टु मिनट कार्यक्रम

दोपहर 3.25 बजे लालपुर हेलीपैड पर आगमन 3.30 से 4.45 बजे तक लालपुर में सभा शाम 4.50 बजे लालपुर से पकरिया प्रस्थान 5 से 6.25 बजे तक पकरिया में जनजातीय समुदाय का कार्यक्रम 6.30 बजे पकरिया से लालपुर हवाई पट्टी प्रस्थान 6.40 बजे लालपुर हवाई पट्टी से प्रस्थान

सभा स्थल पर जुटने लगी भीड़

पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए सभा स्थल पर भीड़ जुटने लगी है। सभा स्थल पर हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। 

रेल लाइन की मांग करेंगे- पद्मश्री अर्जुन सिंह

जिले के प्रतिष्ठीत व्यक्ति और पद्मश्री विजेता अर्जुन सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात हो सकती है। जिस पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, अगर उनका पीएम से संवाद होता है तो वो प्रधानमंत्री से डिंडोरी से मंडला कर रेल लाइन की मांग करेंगे ताकि स्थानीय लोगों को सुविधा मिल सके। अर्जुन सिंह डिंडोरी जिले के हैं और बैगाओं के लिए काफी कम किया है। पकारिया में पीएम जिन चुनिंदा लोगों से संवाद करेंगे उनमें अर्जुन सिंह भी शामिल हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस ने भी राज्य में प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। सत्तारूढ़ बीजेपी भी दमखम के साथ मैदान में आ खड़ी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 27 जून को भोपाल पहुंचे थे और 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम को संबोधित किया था। इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने यूसीसी का मुद्दा उठाया था। जिस पर अब तक राजनीति गरमाई हुई है।

 स्व सहायता समूह की दीदियों से पीएम करेंगे संवाद

पीएम का तब शहडोल दौरा भी प्रस्तावित था, लेकिन बारिश की वजह से प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया था। अब एक बार फिर कार्यक्रम तय हुआ है। पीएम आज शहडोल के पकरिया गांव में खटिया पर बैठेंगे और जनजातीय समाज के लोगों, फुटबॉल क्रांति के अंतर्गत खिलाड़ियों, स्व सहायता समूह की दीदियों और अन्य लोगों से संवाद करेंगे।

देसी अंदाज में दिखेंगे पीएम मोदी

पकरिया में पीएम मोदी का देसी अंदाज देखने को मिलने वाला है। वे जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर भोजन का आनंद लेने वाले हैं। खबरें हैं कि, प्रधानमंत्री के मेन्यू में मोटा अनाज (मिलेट) को विशेष प्राथमिकता दी गई है।

मेन्यू में ये रहेगा

पीएम मोदी के लिए रखे गए भोज में तीन कैटेगिरी हैं। इनमें शीतल पेय, भोजन और मीठा शामिल है। शीतल पेय में बाजरा सब्ज का सूप, बेल का शरबत, आम का पना, रोजलेटा पत्ती का ड्रिंक, जामुन, आम, देशी खजूर हैं। इसके अलावा, भोजन में लाल भाजी, कमल ककड़ी की सब्जी, सलाद, कोदो भात, ज्वार/बाजरा, मक्के की रोटी, उड़द दाल, भुंजी तुअर दाल, ईंदरहर की कढ़ी, बरा, मुनगा की सब्जी, चौराई भाजी, अमरू की चटनी और हल्दी का अचार शामिल है। भोजन के बाद मीठे में महुआ का व्यंजन, रागी का लड्डू और कुटकी की खीर भी परोसी जाएग। 

Tags:    

Similar News