एक्टिव मोड में जांच एजेंसी: अब ED की रडार पर केरल के CM विजयन की बेटी, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
- CM विजयन की बेटी वीणा विजयन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज
- वीणा विजयन की मुश्किलें बढ़ी
- वीणा विजयन से पूछताछ कर सकती है ईडी की टीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी वीणा विजयन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ईडी ने वीणा विजयन के स्वामित्व वाली आईटी कंपनी और कुछ अन्य लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि, यह पूरा मामला अवैध भुगतान से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट खनिज फर्म द्वारा वीणा और उनकी कंपनी को कथित अवैध भुगतान किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ईडी जल्द इस मामले को लेकर सीएम पिनराई के बेटी से पूछताछ भी कर सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। इसके लिए ईडी की टीम जल्द इस मामले में शामिल अन्य लोगों से भी जल्द पूछताछ करेगी। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की जांच इकाई घोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने एक शिकायत दयार की है। जिस पर ईडी ने मामला दर्ज कर लिया है।
वीणा विजयन की मुश्किलें बढ़ी
आरोप है कि प्राइवेट कंपनी कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने 2018 और 2019 के दौरान वीणा की कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस को 1.72 करोड़ रुपये अवैध तरीके से दिए हैं। इसके बदले वीणा की आईटी फर्म ने कंपनी को किसी भी तरह का सेवा नहीं दिया।
गौरतलब है कि, पिछले महीने वीणा की कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए एसएफआईओ द्वारा शुरू की गई जांच को रोकने की मांग की। लेकिन हाईकोर्ट ने वीणा की कंपनी का याचिका खारिज कर दिया था। ऐसे में ईडी की टीम जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है।