उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों के साथ धरने पर बैठे
धरने पर बैठे डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों के साथ धरने पर बैठे
डिजिटल डेस्क,लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को पत्रकारों के साथ धरने पर जा बैठे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के दौरे पर गए हुए थे। उसी बीच एक अधिकारी की पत्रकारों से झड़प हो गई जिससे नाराज पत्रकार कार्यक्रम स्थल पर ही धरने पर बैठ गए इस मामले की जानकारी जब केशव प्रसाद मौर्य को लगी वो तुरंत आला अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अपने निराले अंदाज में वे खुद धरने पर जा बैठे और नाराज पत्रकारों को मनाने की कोशिश की इस खबर के बाहर आते ही राजनीतिक गलियारों में में भी हड़कंप मच गया डिप्टी सीएम ने कहां मैं किसी को पत्रकार नही, सबको परिवार मानता हूं। अगर किसी के सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ होगा तो आरोपी अधिकारियों पर उचित जांच करके कड़ी कार्यवाही करी जायेगी इसके बाद डिप्टी सीएम ने भारत माता की जय का नारा लगवा कर और नाराज अधिकारी पर उचित करवाई का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया ।
पूरा मामला क्या है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के दौरे पर थे मोर्य शीतला गेस्ट हाउस में पहुंचे थे जहां उनका भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करा और केशव प्रसाद मौर्य जिंदाबाद के नारे भी लगाए इसके बाद डिप्टी सीएम ने ई रिक्शा का वितरण किया और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों के साथ बैठक की उसी दौरान कुछ पत्रकार जैसे ही इसकी कवरेज करने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद पीडब्ल्यूडी के जेई दिलीप सिंह ने उनके साथ बदसलूकी कर दी जिससे नाराज होकर पत्रकार कार्यक्रम स्थल पर ही धरने पर बैठ गए इसकी खबर जब केशव प्रसाद मौर्य के कानों तक पहुंची तो वो बाहर आए और खुद पत्रकारों के साथ जमीन पर जा बैठे और उनका मान मनौवल करने लगे और दोषी पर कार्यवाही का वादा कर धरना शांत कराया।