सिद्दारमैया बताएं, वीर सावरकर नहीं तो क्या दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगाएं : प्रल्हाद जोशी

नई दिल्ली सिद्दारमैया बताएं, वीर सावरकर नहीं तो क्या दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगाएं : प्रल्हाद जोशी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-19 07:30 GMT
सिद्दारमैया बताएं, वीर सावरकर नहीं तो क्या दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगाएं : प्रल्हाद जोशी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक विधान सभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पर मचे राजनीतिक बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कांग्रेस नेता सिद्दारमैया पर राजनीतिक निशाना साधते हुए पूछा है कि उन्हें यह बताना चाहिए कि अगर विधान सभा में वीर सावरकर की तस्वीर नहीं लगाएं तो क्या दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगाएं?

संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं कर्नाटक से लोक सभा सांसद प्रल्हाद जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति की वजह से ही आज देश की यह हालत हो गई है। उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस आजादी के आंदोलन के दौर वाली कांग्रेस नहीं है, बल्कि यह नकली कांग्रेस है।

संसद के सेंट्रल हॉल में भी वीर सावरकर की तस्वीर लगे होने का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वीर सावरकर के साथ उनके वैचारिक मतभेद अपनी जगह है, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वीर सावरकर एक अप्रतिम देशभक्त थे, जिन्होंने कई सालों तक अंडमान निकोबार के सेल्युलर जेल में प्रताड़ना झेली थी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस के नेता तो सेल्युलर जेल में एक दिन भी नहीं रह सकते थे।

उन्होंने कहा कि सिर्फ वैचारिक मतभेद की वजह से इस तरह का विरोध करना ठीक नहीं है। कांग्रेस के साथ और कांग्रेस के पहले के नेताओं के साथ हमारा (भाजपा) भी वैचारिक विरोध है।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News