सचिन पायलट ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड, विरोधी माने जाने वाले CM ने की तारीफ  

राजनीतिक उठापटक के बीच सचिन पायलट ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड, विरोधी माने जाने वाले CM ने की तारीफ  

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-27 16:12 GMT
सचिन पायलट ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड, विरोधी माने जाने वाले CM ने की तारीफ  

 डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजनीतिक हलचल हो या फिर अपने खास अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ऐसा रिकार्ड बनाया है जिसे देखकर उनके धुर विरोधी माने जाने वाले CM अशोक गहलोत ने भी तारीफ की है। सचिन ने अपना ही रिकार्ड तोड़कर नया रिकार्ड बनाया है।

अपको बता दें पायलट रविवार को टोंक के धांस गांव के दौरे पर गए हुए थे। जहां 51 मीटर लंबे साफा को उन्होंने करीब डेढ़ मिनट में बांध कर वहां मौजूद सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया। पायलट का गांव में विकास कार्य के काम मंजूर होने पर लोगों ने 51 फीट लंबे साफा को बांध कर उनका स्वागत किया। बाद में सचिन पायलट ने खुद ही 1 मिनट 46 सेकेंड में 51 मीटर लंबे साफा को बांधकर रिकार्ड बनाया।

उनके द्वारा बनाये गये इसी रिकार्ड को लेकर सीएम अशोक गहलोत भी तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक पाए। पायलट ने गांव में सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला, साथ ही बाद में साफा को पास ही खड़े बुजुर्ग समर्थक के सिर पर बांध दिया। साचिन पायलट ने दो महीने पहले मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रचार करने के दौरान मंच पर 20 सेकेंड में साफा बांधकर दिखाया था। 

सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला तो बोला ही साथ ही गहलोत सरकार की खुलकर तारीफ भी की प्रदेश में कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार को बने तीन साल हो गए हैं। हमारी सरकार ने आम लोगों के हित में होने वाले विकास कार्यों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। विकास में लगने वाले संसाधनों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

केन्द्र की सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा- केंद्र की भाजपा सरकार के शासन काल में महंगाई बढ़ गई है। लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। आज रोजमर्रा के समानों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। साथ ही मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब इस बारे में केन्द्र सरकार से जवाब मांगते है तो भाजपा जाति-धर्म की बात करके लोगों को मुद्दों से भटकाने का काम करती है।  

Tags:    

Similar News