अब बैलेट पर बात!: 'भारत जोड़ो यात्रा' की तर्ज पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर अभियान चलाएगी कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया क्या होगी रणनीति?
- खरगे ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की
- मल्लिकार्जुन खरगे ने बताई अपनी रणनीति
- पीएम मोदी पर खरगे ने कसा तंज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। साथ ही, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार को दी है। खरगे ने कहा कि हम चाहते हैं कि बैलेट पेपर से ही चुनाव हो। इसके लिए भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर पूरे देश में अभियान चलाएंगे।
खरगे का बड़ा आरोप
खरगे ने कहा- मैं एक बात कहूंगा कि पूरी शक्ति लगाकर ओबीसी, एससी, एसटी और कमजोर तबके के लोग जो वोट दे रहे हैं, वह फिजूल जा रहा है। हमारा कहना है कि सब छोड़ दो और बैलेट पेपर से वोट की हम मांग करते हैं। उन लोगों को मशीन अपने घर में रख लेने दो। अहमदाबाद में बहुत से गोदाम बने हैं। वे वहां ले जाकर मशीनों को रख दें। हमारी एक ही डिमांड है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए। यदि ऐसा हो जाए तो इन लोगों को पता चल जाएगा कि वे कहां खड़े हैं।
अन्य पार्टियों को शामिल करने का प्लान
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को इसके लिए एक मुहिम शुरू करनी चाहिए। जिसमें सभी पार्टियों को भी शामिल किया जाना चाहिए। हम राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की तरह पूरे देश में बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए अभियान चलाएंगे। इसके अलावा खरगे ने जातीय जनगणना का भी मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जातीय जनगणना कराने से डरते हैं। लेकिन उन्हें समझना होगा कि सभी वर्ग अपनी हिस्सेदारी चाहता है और उसे मांग रहा है। खरगे ने कहा है कि यदि वास्तव में आप देश में एकता चाहते हैं तो फिर नफरत फैलाना बंद करना होगा।
गौरतलब है कि, 23 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। इसके बाद विपक्षी दलों ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए। उद्धव सेना के संजय राउत का कहना है कि दोबारा चुनाव कराने चाहिए। बैलेट पेपर से वोटिंग होगी तो सही रिजल्ट आएगा। इधर, चुनाव आयोग बार-बार ईवीएम को लेकर जताए जाने वाले संदेहों को खारिज कर चुका है।
Created On :   26 Nov 2024 6:31 PM IST