राहुल गांधी आज पंजाब में करेंगे सीएम कैंडिडेट का ऐलान!

विधानसभा चुनाव राहुल गांधी आज पंजाब में करेंगे सीएम कैंडिडेट का ऐलान!

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-06 09:45 GMT
राहुल गांधी आज पंजाब में करेंगे सीएम कैंडिडेट का ऐलान!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब विधान सभा चुनावों में कौन होगा कांग्रेस का सीएम चेहरा? इसकी तस्वीर आज साफ़ हो सकती है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस एक ट्वीट ने इस तरफ इशारा किया है। लेकिन इससे पहले स्वर-कोकिला लता मंगेशकर के निधन को लेकर कांग्रेस ने आदेश जारी किया है।

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को कहा गया है कि लुधियाना में वर्चुअल रैली में पंजाब सीएम फेस के ऐलान के बाद कोई भी किसी तरह का जश्न नहीं मनाएगा। साथ ही वर्चुअल रैली में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी और ऐ मेरे वतन के लोगो गाना बजाया जाएगा। 

आपको बता दे राहुल गांधी आज लुधियाना में वर्चुअल रैली करेंगे। इस दौरान वह पंजाब में मुख्यमंत्री पद के चेहरे का भी ऐलान करेंगे। उधर, राहुल गांधी की रैली और सीएम फेस के ऐलान से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर राहुल गांधी का स्वागत किया। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट में लिखा, "बिना किसी निर्णय के कभी भी कुछ भी महान हासिल नहीं होता है। सीएम फेस के लिए पंजाब को स्पष्टता देने आ रहे हमारे अग्रणी प्रकाशपुंज राहुल जी का हार्दिक स्वागत है। हम सभी उनके फैसले का पालन करेंगे।"

बता दे पंजाब के सीएम फेस की दौड़ में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं। 117 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस उम्मीदवार लुधियाना के हर्षीला रिजॉर्ट में होने वाली राहुल गांधी के वर्चुअल रैली को लेकर उत्साहित है। लुधियाना जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं और राज्य के सीएम चेहरे के लिए आलाकमान के फैसले का सम्मान करेंगे। 
 

Tags:    

Similar News