प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले पीएम को किया नमन

नई दिल्ली प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले पीएम को किया नमन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-14 05:00 GMT
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले पीएम को किया नमन
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले पीएम को किया नमन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें नमन किया है। पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के लिए किए गए उनके योगदान को भी याद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाहर लाल नेहरू को नमन करते हुए ट्वीट किया, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को, उनकी जयंती पर नमन। हम अपने राष्ट्र के लिए उनके योगदान को भी याद करते हैं।

पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था ( जिसे अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है)। नेहरू, महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी के लिए चलाए गए आंदोलन में शामिल होकर कई बार जेल भी गए। नेहरू आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री बने। आजादी के बाद उन्होंने लगभग 17 वर्षों तक देश की कमान संभाली और प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए ही 27 मई 1964 को उनका निधन हो गया।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News