मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं, 2024 में विपक्ष का नेतृत्व कोई भी करे मुझे समस्या नहीं- ममता बनर्जी

मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं, 2024 में विपक्ष का नेतृत्व कोई भी करे मुझे समस्या नहीं- ममता बनर्जी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-28 11:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष का चेहरा कौन होगा? किसके नेतृत्व में विपक्ष चुनाव लड़ेगा? ये सवाल राजनीतिक गलियारों में घूम रहा है। इसे लेकर अब विपक्षी नेताओं में बेहद मंथन चल रहा है। इस बीच दिल्ली दौर पर पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं, एक कार्यकर्ता ही बनी रहना चाहती हूं। जब मीडिया ने विपक्ष का चेहरा बनाये जाने पर सवाल किया तो ममता ने कहा, मैं राजनीतिक ज्योतिषी नहीं हूं, स्थिति पर निर्भर करता है; अगर कोई और नेतृत्व करता है तो उससे कोई समस्या नहीं है। 

ममता बनर्जी ने कहा, दैनिक भास्‍कर पर भी आयकर की छापेमारी गई। उन्‍होंने सवाल किया कि क्‍या काला धन केवल विपक्ष के पास है, मीडिया में है। उन्‍होंने कहा कि पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सिंटिंग जज के निगरानी होनी चाहिए। ममता ने कहा कि हमने "अच्छे दिन" बहुत देख लिए, अब हम "सच्चे दिन" देखना चाहते हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष को लेकर ममता बनर्जी ने कहा, सोनिया गांधी भी विपक्ष की एकता की पक्षधर हैं। पीएम के साथ बैठक में क्या पेगासस मामले में कोई आश्वासन मिला, इस सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा, पीएम मोदी के साथ किसी विषय पर क्या चर्चा हुई, उसका यहां खुलासा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को मिलकर यह निर्णय करना चाहिए की पेगासस मामले में किस तरह की जांच की जरुरत है। 

Tags:    

Similar News