SCO समिट: आज भी इमरान से नहीं मिले मोदी, आतंकवाद पर पाक को चेतावनी भी दी
SCO समिट: आज भी इमरान से नहीं मिले मोदी, आतंकवाद पर पाक को चेतावनी भी दी
- ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से मिल सकते हैं पीएम मोदी
- किर्गिस्तान के बिश्केक में SCO के शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन
डिजिटल डेस्क, बिश्केक। किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन का आज (14 जून) दूसरा दिन है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। शुक्रवार को एससीओ समिट के दौरान पीएम मोदी संगठन के सदस्य देशों के नेताओं के साथ नजर आए। वहीं पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच दूरी दिखाई दी। सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को SCO समिट का फोटो सेशन हुआ इस दौरान इमरान खान और नरेंद्र मोदी जुदा-जुदा दिखे। इतना ही नहीं आतंकवाद के मुद्दे पर मंच से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी भी दी है।
#WATCH Leaders of SCO member states arrive for joint photograph at the summit in Bishkek, Kyrgyzstan pic.twitter.com/WAbA5Q6dCL
— ANI (@ANI) June 14, 2019
SCO समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, हमारे देश में SCO देशों से आने वाले पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है। आधुनिक समय में बेहतर कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है। लोगों के बीच संपर्क बेहद अहम है। भारत वर्तमान में अक्षय उर्जा का 6वां और सौर ऊर्जा का 5वां बड़ा उत्पादक देश है। इस वक्त हमारे बीच बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की जरूरत है।
PM Shri @narendramodi"s address at SCO summit in Bishkek, Kyrgyzstan. https://t.co/qkkwPqsy6t
— BJP (@BJP4India) June 14, 2019
आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा- आतंक को पालने वाले देशों को दोबारा सोचने की जरूरत है। आतंकवाद इस वक्त बड़ी समस्या बन चुकी है। आतंकवाद से निपटने के लिए SCO देशों को साथ आना होगा। पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद का पोषण करने वाले और उसे प्रोत्साहित करने वाले राष्ट्र के खिलाफ बोलने की जरूरत है। मानवतावादी ताकतों को आतंक के खिलाफ अपनी संकीर्ण सोच से बाहर आने की जरूरत है।
Prime Minister Narendra Modi addressing the leaders of Shanghai Cooperation Organisation member states at the SCO summit in Bishkek, Kyrgyzstan. pic.twitter.com/hiJzyVLhj0
— ANI (@ANI) June 14, 2019
पीएम मोदी आज ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से भी मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि सम्मेलन के पहले दिन बैठक से इतर पीएम नरेन्द्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि इस दिन भी पीएम मोदी ने पाकिस्तानी पीएम से कोई मुलाकात नहीं की थी।
President Sooronbay Jeenbekov of #Kyrgyz Republic, current Chair of #SCOSummit2019 warmly welcomed PM @narendramodi as he arrived at the Ala Archa Presidential Palace ahead of the SCO Council of Heads of State Meeting today morning. #SCOSummit2019 #IndiaInSCO @IndiaInKyrgy pic.twitter.com/HK4pf12ViR
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 14, 2019
प्रधानमंत्री मोदी आज भी कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। बेलारूस, मंगोलिया के राष्ट्रपति से मुलाकात होनी है. पीएम मोदी ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रुहानी से मुलाकात करेंगे। भारत-कजाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। इन सबके बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे।