सतना में कोल समाज का सम्मेलन 24 फरवरी को, अमित शाह आएंगे

मध्य प्रदेश सतना में कोल समाज का सम्मेलन 24 फरवरी को, अमित शाह आएंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-17 06:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले में आगामी 24 फरवरी को कोल समाज का सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में देश के गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा है कि आगामी 24 फरवरी को सतना में होने वाले कोल समाज के सम्मेलन की बेहतर तैयारी करें। आगामी 23-24 फरवरी को होने वाली विकास यात्रा स्थगित कर कोल समाज के कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाएं। माता शबरी की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने समत्व भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सतना जिले में होने वाले कोल समाज के सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी ली और कहा कि माता शबरी के जीवन प्रसंगों पर केन्द्रित चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में एक लाख 6 हजार लोगों के पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोल समाज के लोगों को अधिकाधिक संख्या में बुलाया जाए। सम्मेलन का प्रचार-प्रसार बेहतर हो। वे 20 तारीख को सतना में समाज के प्रतिनिधियों के साथ भोपाल से वर्चुअली बैठक करेंगे। समाज के प्रमुख लोगों को अवश्य बुलाया जाए। उन्होंने रीवा संभाग और आसपास के जिलों के प्रमुख अधिकारियों से भी चर्चा की।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News