महंगाई और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जयराम रमेश और अमित मालवीय में तकरार

नई दिल्ली महंगाई और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जयराम रमेश और अमित मालवीय में तकरार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-15 10:00 GMT
महंगाई और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जयराम रमेश और अमित मालवीय में तकरार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महंगाई और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश और भाजपा आईटी सेल के नेशनल हेड अमित मालवीय के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने देश में लगातार बढ़ रही कमरतोड़ महंगाई को लेकर मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा कि इसी चुप्पी को तुड़वाने के लिए ही भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है। कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि थोक महंगाई दर आज पिछले ग्यारह महीने के सबसे निचले स्तर पर है और महंगाई के मुद्दे पर आधी-अधूरी खबरें फैला कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कांग्रेस को बंद कर देनी चाहिए।

गोवा में कांग्रेस की टूट को लेकर कटाक्ष करते हुए मालवीय ने कहा कि उन्हें कांग्रेस जोड़ो पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि भारत जोड़ो अभियान का रुझान तो गोवा में दिखाई दे ही गया है। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार कमर तोड़ महंगाई पर चुप क्यों है? इनकी इसी चुप्पी को तुड़वाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है।

जवाब में कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए भाजपा आईटी सेल के नेशनल हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, आप कांग्रेस जोड़ो पर ध्यान दीजिए क्योंकि भारत जोड़ो अभियान के रुझान तो कल गोवा में दिखाई दे ही गए है और जहाँ तक रही महंगाई की बात तो आधी अधूरी खबरें फैला कर कांग्रेस जनता को गुमराह करने की कोशिश बंद कर दे। सच ये है की थोक महंगाई दर आज पिछले ग्यारह महीने के सबसे निचले स्तर पर है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News