नव संकल्प चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने दिया ऐसा बयान, जिसने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया, सोच में पड़ी कांग्रेस

राजस्थान नव संकल्प चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने दिया ऐसा बयान, जिसने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया, सोच में पड़ी कांग्रेस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-18 10:13 GMT
हाईलाइट
  • छोटे दलों और उनकी बढ़ती सफलता पर कांग्रेस को दुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  उदयपुर में  कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में  राहुल गांधी के एक बयान पर खूब बयानबाजी हो रही है। जिसने राहुल गांधी के साथ साथ पूरी कांग्रेस को अपनी चपेट में ले लिया है। सांसद गांधी ने चिंतन शिविर में क्षेत्रीय दलों को लेकर कहा था कि विचारधारा के अभाव में छोटे दल भाजपा को नहीं हरा सकते, गाँधी ने आगे कहा कि कांग्रेस ही मात्र वो पार्टी है जो बीजेपी के खिलाफ न केवल लड़ाई लड़ सकती है बल्कि हरा भी सकती है। हालांकि कुछ राजनीतिक विश्लेषक  इस बयान को चुनावी रणनीति कार प्रशांत कुमार के इस सुझाव से जोड़कर देख रहे है , जिसमें पीके ने कांग्रेस को सुझाव देते हुए कहा था कि कांग्रेस को अपने वर्चस्व को पुनर्जिवित करने के लिए जहां जरूरत है वहां छोटे दलों से गठबंधन करना चाहिए। इस समय कांग्रेस झारखंड और महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में शामिल है। 

तेलंगाना के सत्ताधारी पार्टी टीआरएस की विधान परिषद सदस्य कविता ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस को देश के बेरोजगार युवक, देश में पनप रही सांप्रदायिकता नहीं दिखती , बल्कि कांग्रेसी नेताओं को सिर्फ क्षेत्रीय दलों की सफलता ही दिखती है, छोटे दलों और उनकी बढ़ती सफलता पर कांग्रेस को दुख होता है। टीआरएस नेता कविता ने कहा की हम सफल है क्योंकि हमारा प्रदर्शन अच्छा है, कांग्रेस की तरह हमारा नेतृत्व संकट में नहीं है। टीआरएस नेता यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा क्षेत्रीय दलों के पास जनता के लिए क्लीयर एंजेडा है,उन्होंने कहा महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन सरकार में है,जहां वह क्षेत्रीय दलों की वजहों से सत्ता में है।  महाराष्ट्र में अभी  कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी है, कल देश में कांग्रेस क्षेत्रीय दलों से पीछे रहते हुए दूसरे नंबर की पार्टी बन जाएगी, क्षेत्रीय दल देश में भी नेतृत्व की  बागडोर संभालेगे। कविता ने कांग्रेस से सवाल दागते हुए कहा कि जिस तरीके से क्षेत्रीय पार्टी स्पष्टता से राज्य चला रही है क्या आपने ऐसे चलाया।?   

 पार्टी सुधार के लिए ही उन्होंने चर्चा की और ऊपर से ये लोग बोल रहे हैं कि क्षेत्रीय पार्टी से देश को नुकसान हो रहा है। आज मैं राहुल से अनुरोध करना चाहती हूं कि वो लेटेस्ट RBI रिपोर्ट पढ़े जिसमें लिखा हुआ कि तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा रोजगार देने में नंबर 1 राज्य है        

कांग्रेस चिंतन शिविर में कांग्रेस ने देश, देश की परिस्थिति के बारे में और देश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है इस पर उन्होंने चर्चा नहीं की बल्कि उन्होंने कांग्रेस की लीडरशिप कैसी होनी चाहिए इस पर चर्चा की 

राहुल के बयान पर  स्थानीय दल कांग्रेस पर हमलावर हो गए है। टीएमसी ने  कांग्रेस नेता व सांसद  राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी, तृणमूल कांग्रेस ने अपने मुखपत्र जागो बांग्ला में छपे संपादकीय लेख के जरिए कहा था कि लोग अब सब जानते है ,लोक अब कांग्रेस पर यकीन नहीं करते साथ लोगों को इस बात का भरोसा नहीं है कि कांग्रेस भाजपा की  असली विरोधी पार्टी है, ममता की पार्टी का कहना है कि लोगों ने जाना है समझा है और अनुभव किया है कि बीजेपी का विरोधी चेहरा टीएमसी है , लोगों के साथ बीजेपी भी यह मानती है कि बीजेपी के टक्कर में सिर्फ टीएमसी है।   जलता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस को क्षेत्रीय राजनीति पार्टियों से डर लगने लगा है। दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल ने भी गाँधी के बयान को अजीब तरह का बयान बताया। 
हैदराबाद में एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए  असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि  बीजेपी और कांग्रेस अपने अलावा किसी और पार्टी को सहन नहीं करती। बीजेपी भी नहीं चाहती कि कोई क्षेत्रीय पार्टी हो उन्हें सिर्फ कांग्रेस पार्टी चाहिए और कांग्रेस भी नहीं चाहती। महाराष्ट्र में कांग्रेस नंबर 1 पार्टी थी और आज तीसरे नंबर पर हो गई है। 

दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार थी और आज आपका नामों निशान नहीं है। केरल में आप फिर से हार गए। बीजेपी और कांग्रेस की मानसिकता है कि इनके अलावा कोई और पार्टी न हो                    

Tags:    

Similar News