अगर यूपी में अखिलेश बने सीएम तो कौन होगा डिप्टी सीएम? सर्वे में आया चौकानें वाला जवाब
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अगर यूपी में अखिलेश बने सीएम तो कौन होगा डिप्टी सीएम? सर्वे में आया चौकानें वाला जवाब
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव अगले माह ही शुरू हो रहा है। सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में जोर-शोर से जुटे है। इन्हीं राजनीतिक मुद्दों पर एबीपी न्यूज सी-वोटर्स सर्वे ने जनता का नब्ज टटोला है कि यूपी में चुनावी बयार किधर बह रही है।
सर्वे में जनता का मूड
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे में जनता का मूड जानने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोगों से सवाल किया गया है कि अगर अखिलेश यादव जीतकर सीएम बनते हैं तो डिप्टी सीएम कौन बनेगा? इस सवाल पर 53 फीसदी लोगों ने जयंत चौधरी का नाम लिया।
आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी इस बार सपा के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में हैं। सर्वे में 25 फीसदी लोगों का मानना है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान डिप्टी सीएम बन सकते हैं, जबकि सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर का नाम 22 फीसदी लोगों ने लिया है।
डिप्टी सीएम को लेकर जनता की राय
जयंत चौधरी- 53%
आजम खान- 25%
ओम प्रकाश राजभर- 22%