वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत पर कसा तंज

राजनीति वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत पर कसा तंज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-10 11:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान विधान सभा में पुराना बजट भाषण पढ़ने की गूंज शुक्रवार को लोक सभा में भी सुनाई दी। लोक सभा में केंद्रीय बजट 2023-2024 पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजस्थान विधान सभा में हुए वाक्ये को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत पर तंज कसती हुई नजर आई।

लोक सभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी एवं अन्य कई विपक्षी सांसदों की टोका-टाकी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए अपनी बात रख रही थी। इसी बीच सदन में किसी सदस्य की तरफ से राजस्थान का जिक्र हुआ।

राजस्थान का जिक्र आते ही निर्मला सीतारमण ने प्रदेश की विधान सभा में हुई घटना को लेकर गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि वहां तो बहुत गड़बड़ है, पिछले साल का बजट इस साल पढ़ रहे हैं। गहलोत पर अपने तंज को जारी रखते हुए सीतारमण ने आगे कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है और वे प्रार्थना करती हैं कि किसी के साथ भी ऐसा न हो कि वो पिछले साल का बजट भाषण पढ़ दें।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News