कोरोना वायरस: बीजेपी ने लिया बड़ा फैसला, एक महीने तक धरना-प्रदर्शन पर लगाई रोक

कोरोना वायरस: बीजेपी ने लिया बड़ा फैसला, एक महीने तक धरना-प्रदर्शन पर लगाई रोक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-18 07:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ रहा है। भारत में इसके 148 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं तीन लोगों की मौत भी हो गई है। भारत सरकार कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर काफी सर्तक हो गई है। 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, पार्क, तीर्थ स्थानों को बंद कर दिया गया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।

भाजपा ने एक महीने तक किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने यह निर्देश जारी किया है। दरअसल बीते मंगलवार को संसद भवन परिसर में पार्टी संसदीय दल की बैठक हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों और कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आने को कहा था। जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने एडवाइजरी जारी की है। 

कोरोना वायरस के आगे घुटने टेकती दुनिया, भारत में तीसरी मौत, मुंबई में बुजुर्ग ने तोड़ा दम

जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी कर कहा है कि पार्टी एक महीने तक किसी भी तरह के प्रदर्शन में भाग नहीं लेगी। अगर कोई समस्या गंभीर है तो दो से चार कार्यकर्ता प्रतिनिधिमंडल के रूप में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे। 

Tags:    

Similar News