कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस की सीईसी बैठक जारी
विधानसभा चुनाव कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस की सीईसी बैठक जारी
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक जारी है। इस बैठक के बाद पार्टी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। लकांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में तमाम सदस्यों के साथ राहुल गांधी भी मौजूद हैं। इस बैठक में पार्टी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर फैसला कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक पहली सूची 18 मार्च तक आने की संभावना है।
जल्द ही आयोग राज्य में चुनावों की घोषणा कर सकता है। इसके मद्देनजर पार्टी राज्य की चुनावी तैयारियों में जुटी है। दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में कांग्रेस के दो नेताओं के बीच रार की वजह से 50 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर पेंच फंसा है। इसको लेकर शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में अहम फैसला हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे से पहले करीब 120 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है। राहुल गांधी आगमी 20 मार्च को कर्नाटक के बेलगावी में एक रैली को संबोधित करेंगे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.