भाजपा ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा दिया- संजय निरुपम
बिहार सियासत भाजपा ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा दिया- संजय निरुपम
डिजिटल डेस्क, पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने शनिवार को यहां भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रवाद के आड़ में देश को अस्थिर रखने की भाजपाई साजिश अब बेनकाब हो चुकी है और आम लोग यह समझ चुके हैं कि आतंकवाद को बढ़ावा देकर लोगों के दिलों में नफरत और भय का माहौल बनाकर भाजपा देश पर शासन करने की रणनीति पर काम कर रही है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में निरूपम ने भाजपा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या भाजपा नेता नूपुर शर्मा के उकसाने के बाद की गई। उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने कभी आतंकवाद और आतंकवादियों को लेकर राजनीति नहीं की है और न ही कभी इसे धर्म से जोड़ा है लेकिन हाल की घटनाओं पर सत्तारूढ़ दल की दोतरफा नीतियां अक्षम्य और महापाप की श्रेणी की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश में छद्म राष्ट्रवाद का प्रचार कर उसके आड़ में देश को राजनीतिक और साम्प्रदायिक तौर पर अस्थिर रखने के एजेंडे पर काम कर रही है। अमरावती में हिन्दू मुस्लिम भावना भड़काने के लिए हिन्दू भाई की हत्यारे हो या अमरनाथ यात्रियों पर हमले में पकड़े गए आतंकियों की जांच हो सभी भाजपा के सक्रिय सदस्य निकलें। देश को सांप्रदायिक हिंसा के आग में झोंकने के प्रयास में भाजपा ने दोनों सम्प्रदाय को दुश्मन बना दिया है।
संवाददाता सम्मेलन की शुरूआत में निरुपम ने अमरनाथ यात्रा में मृत श्रद्धालुओं और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.