टिकट कट जाने से नाराज हुए पुराने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड और आगजनी, एक मंत्री ने दिया इस्तीफा
मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 टिकट कट जाने से नाराज हुए पुराने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड और आगजनी, एक मंत्री ने दिया इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, इम्फाल। मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। बीजेपी ने सभी 60 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान होने के बाद कई बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली। जिसके चलते मणिपुर बीजेपी ऑफिस के बाहर गुस्साएं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर आगजनी और तोडफड़ की। नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंफाल पश्चिम, तामेंगलोंग जैसे कई इलाकों में उपद्रव मचाया। बीजेपी में ये नाराजगी दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को समायोजित कर टिकट बंटवारे के कारण उपजी है, जिससे पुराने बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है।
आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की लिस्ट में पार्टी के ईमानदार और सच्चे कार्यकर्ताओं और वफादारों को नजरअंदाज कर कांग्रेस से आने वाले नेताओं को टिकट दिए जाने के खिलाफ नारेबाजी की और पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी के पुतले और पार्टी के झंडे जलाए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी में भड़की हिंसा और आगजनी उपद्रव के चलते बीजेपी की सभी ऑफिसों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टिकट कट जाने से नाराज पूर्व मंत्री निमाईचंद लुवांग और थंगजाम अरुण कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। और जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए आपको बता दें मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए मतदान 2 चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को होगा। वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी।