अखिलेश बोले, सरकार अपना लगाया प्लांट नहीं चला पा रही

उत्तर प्रदेश अखिलेश बोले, सरकार अपना लगाया प्लांट नहीं चला पा रही

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-19 15:01 GMT
अखिलेश बोले, सरकार अपना लगाया प्लांट नहीं चला पा रही

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अरबों के निवेश का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार काऊ मिल्क प्लांट का बजट तक नहीं दे पा रही है। कहा कि सरकार अपना लगाया प्लांट ही नहीं चला पा रही है, तो दूसरों को क्या कहें?

गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जारी एक बयान में कहा कि कौन ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के दावों को सच मानेगा। सरकार अपना लगाया प्लांट ही नहीं चला पा रही है तो दूसरों को क्या कहें? अपने प्लांट को बजट न देने के कारण डेयरी संचालक और पशुपालकों का लाखों का भुगतान अटका है।

बोले कि भाजपा सरकार अपने झूठ के ताने बाने से लोगों को भ्रमित करने की चाहे जितनी कोशिशें कर ले, अब जनता के बीच उसकी कलई खुल चुकी है।

सपा मुखिया ने कहा कि छह साल से भाजपा सरकार में छुपाई गई भ्रष्टाचार की परतें एक-एक कर खुलने लगी हैं। जनता भाजपा से त्रस्त है। भाजपा सोचती है कि हर समस्या का समाधान विज्ञापन होडिर्ंग और बोर्ड लगाने से हो जाता है पर ऐसा नहीं है। सच्चाई कभी छुपती नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को वास्तव में विकास से कुछ लेना देना नहीं है। वह विकास के नाम पर विनाश के बीज बोने में ही दिलचस्पी रखती है। जनता जान गई है कि इनके रहते उसकी दशा सुधरने वाली नहीं है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News