सियासी हलचल के बीच शिंदे का उद्धव पर बड़ा हमला, कहा, जिनका दाऊद से सीधा संबंध, उनके विरोध में उठाया गया यह कदम बेहतर है

महाराष्ट्र सरकार संकट सियासी हलचल के बीच शिंदे का उद्धव पर बड़ा हमला, कहा, जिनका दाऊद से सीधा संबंध, उनके विरोध में उठाया गया यह कदम बेहतर है

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-26 04:00 GMT
हाईलाइट
  • जो होगा मुंबई में होगा
  • लौटो तो सही

डिजिटल डेस्क, मुंबई, आनंद जोनवार। महाराष्ट्र की सियासत में इस वक्त जुबानी जंग जारी है। इसी बीच शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे को घेरा है और कहा है कि शिवसेना हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का समर्थन कैसे कर सकती है, जिनका दाऊद से सीधा संबंध है, जिन्होंने मुंबई बम विस्फोट करके निर्दोष मुंबईकरों को मार डाला? इसके विरोध में उठाया गया यह कदम अभी तक बेहतर है।

महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं। याचिका में बागी विधायकों ने अयोग्यता की कार्यवाही शुरू किए जाने को चुनौती दी है। 

याचिका में विधान सभा में शिंदे की जगह किसी और विधायक को शिवसेना विधायक दल का नेता और चीफ व्हिप बनाने को भी चुनौती दी गई है। यानी डिप्टी स्पीकर के अधिकार क्षेत्र के अतिक्रमण को मुद्दा बनाया गया है। खबरों के मुताबिक इस मसले पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। 

होटल से शुरू हुई सियासी गरमाहट सड़क पर आ गई , सियासी गद्दी  जीतने के लिए  सड़क से होते हुए सदन में आना ही हो गया। इसके लिए अभी कानूनी चौखट भी पार करनी होगी। बागी विधायकों की वजह से कई दिनों से जारी महाराष्ट्र सरकार  और शिवसेना पार्टी पर बने खतरे को लेकर आज पुणे और मुंबई के कई इलाकों में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

महाराष्ट्र महाभारत:  केंद्र सरकार ने 15 बागी विधायकों को दी Y श्रेणी की सुरक्षा,  बागी अपने बाप के नाम पर पार्टी बनाएं: राउत

डिप्टी स्पीकर ने बागी विधायकों को नोटिस थमाते हुए, 16 बागी विधायकों से 27 जून तक जवाब  मांगा हैं। 

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा बागी अपने बाप के नाम पर पार्टी बनाएं, हमारे यानी शिवसेना के बाप के नाम पर पार्टी क्यों बनाएं।

महाराष्ट्र के सियासी संकट का पारा आज काफी अधिक गरम  नजर आ रहा हैं। रात को गुवाहाटी से दिल्ली होते हुए वड़ोदरा पहुंचे बागी शिवसेना विधायक एकनाथ  शिंदे की मुलाकात, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से हुई, इस मुलाकात ने सियासी पारा चढ़ा दिया। बैठक के बाद शिंदे वापस दिल्ली होते हुए गुवाहाटी लौट गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को कोविड-19 से ठीक होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

इससे पहले बागी विधायकों के समूह ने शिवसेना बालासाहेब नाम का नया दल बनाने की अपील की थी, जिसका विरोध मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ता ने बागी विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ कर की। बाद में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई और शिवसेना के प्रतीक चिह्नों और उसके नाम को कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता , का प्रस्ताव में बैठक में पास किया गया। लेकिन किसे पार्टी का चिह्न का  यूज करना हैं ये पार्टी के जनप्रतिनिधियों की संख्या के आधार पर निर्वाचन आयोग तय करेगा। जिसमें काफी देर हो सकती हैं, जिसका नुकसान बागी विधायक ग्रुप को उठाना पड़ सकता हैं। ऐसे में ये कयास भी लगाए जा रहे है बागी विधायक बीजेपी में ही शामिल हो सकते हैं। 

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने धमकी भरे लहजे में कहां गुवाहाटी से मुंबई आने की बात कही। 

Tags:    

Similar News