चुनावी जीत के बाद पीएम मोदी ने पहनी थी जो भगवा टोपी, अब उसी टोपी में नजर आएंगे भाजपा सांसद

नई दिल्ली चुनावी जीत के बाद पीएम मोदी ने पहनी थी जो भगवा टोपी, अब उसी टोपी में नजर आएंगे भाजपा सांसद

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-01 19:00 GMT
चुनावी जीत के बाद पीएम मोदी ने पहनी थी जो भगवा टोपी, अब उसी टोपी में नजर आएंगे भाजपा सांसद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र चल रहा है और ऐसे में भाजपा के लोकसभा और राज्य सभा के सभी सांसदों तक इस भगवा टोपी को पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा संसदीय दल के कार्यालय को दी गई है। भाजपा संसदीय दल कार्यालय लोकसभा और राज्यसभा के सभी 400 भाजपा सांसदों को टोपी वाली यह विशेष किट पहुंचाने में लगा हुआ है। टोपी वाली इस विशेष किट में पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान वाली 5 नई टोपी के सेट के साथ-साथ पोषक शक्ति बढ़ाने और कुपोषण को दूर करने वाला चॉकलेट भी दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि भाजपा के चुनाव निशान वाली यह खास टोपी गुजरात भाजपा द्वारा तैयार की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस टोपी के पहनने के बाद जब इसे लेकर चर्चा होने लगी तो भाजपा ने इसे अपने सभी सांसदों तक पहुंचाने का निर्णय लिया और गुजरात भाजपा की तरफ से ही यह टोपी सभी सांसदों को दी जा रही है।

आपको बता दें कि भाजपा की यह नई टोपी पिछली टोपियों से अलग है। इसका डिजाइन उत्तराखंड की टोपी और ब्रह्मकमल से लिया गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में पहना था। इसे आकर्षक और फैशनेबल तरीके से बनाया गया है ताकि युवाओं को भी यह अच्छा लगे।

इस साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी इस टोपी वितरण को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसे भाजपा के भगवा रंग के साथ-साथ गुजराती अस्मिता से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, इस बार गुजरात का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है। भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस जोर-शोर से तैयारी कर रही है तो वहीं पंजाब में मिली जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत से गुजरात में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News